Policewala
Home Policewala हरदा जिले में भीषण हादसा : कार में आग लगने से एक ही परिवार के 3 सदस्य सहित 4 लोग जिंदा जले
Policewala

हरदा जिले में भीषण हादसा : कार में आग लगने से एक ही परिवार के 3 सदस्य सहित 4 लोग जिंदा जले



हरदा,मध्यप्रदेश
जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब सात बजे भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक बेकाबू कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। कार में बैठे चारों लोग जिंदा जल गए। यह दर्दनाक घटना पोखरनी और नौसर गांव के नजदीक हुई। मृतकों में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, कार की स्पीड काफी ज्यादा थी। अचानक उसका टायर फट गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। इसमें अखिलेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी सवार थे। राकेश और अखिलेश सगे भाई थे, जबकि शिवानी राकेश कुशवाहा की पत्नी थी। सभी बरकला चारखेड़ा गांव के ही रहने वाले थे और उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया कि जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार राकेश कुशवाहा टिमरनी में रिलायंस पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका छोटा भाई अखिलेश बरकला चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था। उन्हीं के गांव का रहने वाला आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी का काम करता था। आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी का काम करने के लिए सीहोर जिले के दीपगांव गए थे। वहां से बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया था। राकेश की 6 माह पूर्व ही नसरुल्लागंज निवासी शिवानी से शादी हुई थी।

रिपोर्ट तरुण सराफ

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

SP रजनेश सिंह के कप्तानी मे अब जुवा और सट्टा खिलाने वालो की खैर नही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के...

ड्रीम अचीवर लाइब्रेरी व ड्रीम अचीवर जिम में भी पहुँचा, इंदौर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान।

इंदौर मध्य प्रदेश साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों की जानकारी के साथ...

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में फार्मा कंपनी के अकाउंट्स में छेड़छाड़ कर 87 लाख की ठगी करने वाला शातिर आरोपी धराया।

इंदौर मध्य प्रदेश निकेम ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड का माल अपने रिश्तेदार की...

कमिश्नर अभय वर्मा ने सहायक यंत्री राजेश गौतम को किया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य...