सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ उपखंड के ग्राम स्यार से हिंगतडा़ सड़क पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है इसी के साथ ही स्थानीय विधायक डॉ रघु शर्मा का आभार जताया, डॉ रघु शर्मा ने इसकी वित्तीय स्वीकृति मई के अंत में इसी साल सड़क व पुलिया निर्माण की दो करोड़ की स्वीकृति जारी की थी जिसको लेकर आज सड़क निर्माण ठेकेदार प्रधान बोप्चया भाटोलाव सरपंच प्रतिनिधि प्रधान धाकड़, स्यार सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा लाल धाकड़ ने पूजा अर्चना कर दो जेसीबी मशीन की सहायता से बबुल को हटाने का कार्य चालू कर दिया गया है , ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की मांग कई वर्षों से चली आ रही है लेकिन ज्यादातर नदी में पुलिया निर्माण की ज्यादा आवश्यकता थी जो कि हिंगतडा़ गांव के खेत खलियान नदी के उस पार होने से बारिश के मौसम में मवेशियों को चराने व खे पर नदी में पानी में होकर जाना पड़ता है वही कभी कभी बारिश ज्यादा होने से किसान महिलाएं मवेशी नदी के पहली तरफ किनारे पर रह जाते थे तब रात को दूसरे गांव से होकर शाम को घर आना पड़ता था वह कई बार तो नदी का पानी का बहुत ज्यादा होने के कारण कहीं महिलाएं व बच्चे भी नदी में बह चुके थे लेकिन समय पर लोग नदी के उस पार उपस्थित रहते थे जो जिससे कई बच्चों महिलाओं को डूबने से बचाया जाता था इस सड़क पुलिया निर्माण से कई गांव का आवागमन अच्छा प्रभावित होगा जिससे बिड़ला स्यार, चांदोलाई, जतीपुरा, गोरधनपुरा सहित गांव का आवागमन सीधा केकड़ी अजमेर कोटा राजमार्ग से जुड़ेगा जिसमें किसानों को मंडी में किसानों द्वारा खेती का माल लाने ले जाने में बड़ी आसानी रहेगी
रिपोट शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment