मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूज्य संतों के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समरसता का संदेश लेकर स्नेह यात्रा आज मझोली सुहास में भव्य स्वागत और उत्साहित वातावरण मे प्रारंभ होकर मझोली में विष्णु बारह मंदिर में पूजन अर्चन के बाद ग्राम पोला में जन संवाद हुआ संपन्न हुआ, जंहा पर पूज्य स्वामी अखिलेश्वरानंदगिरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि “स्नेह यात्रा”के माध्यम से मध्यप्रदेश में हमसाधु-संत ,महात्मागण इसी दिशा में कार्य कर रहे हैं। छुआ-छूत को भारत से समूल नष्ट करने के विविध सामाजिक उपक्रम हैं जो अतीत में भी हमारे धार्मिक पर्वों,तीज -त्यौहारों,विविध साँस्कृतिक आयोजनों में निहित रहे हैं उन्हें आधुनिक काल में भी प्रासंगिक बनाने की आवश्यकता है। हमारे खान -पान के व्यवहारों में ,सहभोज जैसे आयोजनों में बिना किसी भेद -भाव के झलकने चाहिए। धार्मिक आयोजनों,मठ-मंदिरों में होने वाले संत्संग,धर्म ग्रन्थों के पठन -पाठन जैसे स्वाध्याय,अनुष्ठान तथा महापुरुषों के जन्मदिवस,उनकी पुण्य तिथि तथा मकरसंक्रांति,रक्षा बंधन, सार्जनिक गणेशोत्सव,दुर्गा उत्सव,गंगावतरण,नर्मदा जयंति,कुम्भ पर्वों,यज्ञानुष्ठानों में सामाजिक समरसता के अनुष्ठानों,अभियानों और समता मूलक कार्यक्रमों के स्वरूप में उभरने चाहिये। “स्नेह यात्रा”के द्वारा हम ऐसे ही समता मूलक ,संस्कारक्षम वातावरण का निर्माण कर रहे हैं। आयें!हम सब मिल इस अभियान को सफल,सार्थक और प्रभावी बनायें।शासन -प्रशासन और आमजनों का सहयोग व साथ लेकर भारत के आध्यात्मिक/धार्मिक जगत् की सात्त्विक शक्ति शीर्ष जन संतों के समवेत प्रयास से ही यह अनुष्ठान सफल होगा। ऐसा हमारा दृढ़ विश्वास है।आज स्नेह यात्रा में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ग्राम काकरहटा से होते हुए संध्या कालीन संवाद का कार्यक्रम आरछा पाटन में मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुए, जनसमुदाय के साथ जगह जगह हुए संवाद और स्वागत कार्यक्रम में कार्यक्रमों में डॉ जितेंद्र जामदार ने कहा कि स्नेह लोगों को जोड़ता है सभी के अंदर समभाव बढ़ाता है इसीलिए कह्ते है कि स्नेह बांटने से बढ़ता और धन बांटने से घटता है, हमारे प्रदेश लोकप्रिय मुख्यमंत्री, बहनों के लाडले भैया के स्नेह को और अधिक बढ़ाने है उनके संदेश को जन तक पहुंचाना है मुख्यमंत्री जी ने इस स्नेह, अनुराग और समरसता के संदेश को लेकर पूज्य संतों को आप सभी के समक्ष भेजा है यह यात्रा वास्तव मे प्रदेश के विकास में सहभागिता का नूतन अभियान है,आज स्नेह का नवें दिन जगह जगह कलश यात्रा के माध्यम से स्वागत किया गया, यात्रा में जन अभियान पारिषद के संभाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी विकास खंड समन्वयक नूपुर खरे तृप्ति मिश्र, शिवराज सिंह रामराज यादव, कामता सेन यशवंत सेन, नीरज मुकेश, सतीश,
ग्राम पंचायत क्षेत्र के सरपंच, बड़ी संख्या में स्थानीय समुदाय जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता एवं समाज सेवी उपस्थित रहे,
रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू
Leave a comment