Policewala
Home Policewala सेल्समेनों की हड़ताल से राशन वितरण हुआ प्रभावित
Policewala

सेल्समेनों की हड़ताल से राशन वितरण हुआ प्रभावित

मंडला

 

एक बार फिर सहकारिता समिति के कर्मचारी हड़ताल में चले गए हैं इससे राशन दुकानों से राशन वितरण प्रभावित होने लगा है। जानकारी अनुसार 16 अगस्त से इन कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की है, शुक्रवार को सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट मार्ग पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन में बैठ रहे। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सेल्समेनों के हड़ताल में जाने से राशन वितरण प्रभावित हो रहा है।
ये हैं मांगे
कर्मचारियों ने बताया कि संस्था कर्मचारी सेवा नियम 2019 एवं मार्च 2021 में गठित शासकीय कमेटी अनुसार संस्था कर्मचारियों को वेतनमान दिया जाना तय है। लाभ शब्द विलोपित कर तत्काल लागू किया जाए, प्रभारी समिति प्रबंधक वेतनमान 5200-20200़-2400 ग्रेड पे, प्रबंधक लेखपाल 5200-20200़-2400 ग्रेड पे, केशियर, कम्पयूर आॅपरेटर 5200-20200़-1900 ग्रेड पे, कनिष्ठ विक्रेता 5200-20200़-1900 ग्रेड पे, चैकीदार 4400-7440़-1500 ग्रेड पे की मांग की जा रही है।
हड़ताल में बैठे कर्मचारियों ने बताया कि महासंघ द्वारा पैक्स कर्मचारियों की मागां का लेकर विभागीय मंत्री एवं संबंधित अधिकािरियों को कई वर्षाें से ज्ञाापन के माध्यम से निराकरण के लिए मांग की गई, लेकिन मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। हड़तालियों ने बताया कि शासन की महत्ष्वपूर्ण याजनाओं जैस ऋण वितरण, ऋण वसूली, खाद बीज विजरण उपार्जन, किसान ब्याज माफी एवं पीडीएस आदि का काम इन्हीं कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। हड़ताल से ये भी काम प्रभावित हो रहे हैं।
राशन वितरण में होती है लेटलतीफी
यूं तो राशन वितरण करने वाले सेल्समेनों द्वारा 16 अगस्त से हड़ताल शुरू की गई है, और अब तक राशन वितरण नहीं किया गया है। जबकि अधिकारियों द्वारा महिने के शुरूआती 10 तारीख तक राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं, इसके बाद भी हर बार राशन वितरण में लेट लतीफी की जाती है,

 

 

रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

SP रजनेश सिंह के कप्तानी मे अब जुवा और सट्टा खिलाने वालो की खैर नही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के...

ड्रीम अचीवर लाइब्रेरी व ड्रीम अचीवर जिम में भी पहुँचा, इंदौर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान।

इंदौर मध्य प्रदेश साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों की जानकारी के साथ...

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में फार्मा कंपनी के अकाउंट्स में छेड़छाड़ कर 87 लाख की ठगी करने वाला शातिर आरोपी धराया।

इंदौर मध्य प्रदेश निकेम ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड का माल अपने रिश्तेदार की...

कमिश्नर अभय वर्मा ने सहायक यंत्री राजेश गौतम को किया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य...