इंदौर मध्य प्रदेश
जावरा निवासी पारिवारिक संगठन इंदौर ने सुभाष जैन के 66वे. जन्मोत्सव के उपलक्ष में उनके द्वारा की गई संत एवं समाज व स्वधर्मी सेवा हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया। राजेश जैन युवा ने बताया की महफ़िल रेस्टोरेंट में उपस्थित श्वेताम्बर जैन समाज के सैकड़ो जन महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए। अजीत ललवानी, प्रकाश भटेवरा, पियूष जैन, मनोहर लोढ़ा, जिनेश्वर जैन, संजय छाजेड़, राजेंद्र लोढ़ा ने जैन के सामाजिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यो की प्रसंशा की। कार्यक्रम का संयोजन राजीव जैन ने किया और समाज की करीब 50 संस्थाओ द्वारा वन्यायक्या का अभिनन्दन किया। आभार विकास पूर्वी जैन ने माना। विनय बाकलीवाल एवं शुचि जैन द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment