जिला सीधी
सीधी ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक दिनांक 14 जुलाई 2023 को अपरान्ह 3 बजे शास उच्च माध्य विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें शाला संचालन, अभिलेख संधारण सहित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा हेतु कक्षा 8 में अध्य्यनरत सभी बच्चों का पंजीयन, स्टेट अचीवमेंट सर्वे, स्कूल चलें हम कार्यक्रम 17 जुलाई की रूपरेखा आदि पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वर्तमान में सभी शालाएं संचालित हैं, बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें, मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण सुनिश्चित हो, पुस्तक – गणवेश लगभग सभी शालाओं को प्रदाय किए जा चुके हैं, बच्चों को वितरण किया जाए, परिसर की साफ सफाई, शौचालय क्रियाशील हों, शिक्षक समय से समय तक विद्यालय में उपस्थित रहें, पठन पाठन में ध्यान दें। निरीक्षण में विसंगति पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला परियोजना समन्वयक राजेश कुमार तिवारी ने निर्देशित किया कि सभी संस्था प्रधान अपने उत्तरदायित्व एवं जिम्मेदारियों को गम्भीरता से समझें और निर्देशों का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। अभी भी शालाएं समय से समय तक संचालित नहीं हो रही हैं, प्रायः निरीक्षण के दौरान शालाएं बंद पाई जाती हैं। पिछ्ले दिनों निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय हरदिहा कोठार रामपुर नैकिन ब्लॉक बंद पाई गई थी जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
बैठक को BEO एल के शर्मा एवं बीआरसीसी विनय मिश्र ने भी संबोधित किया। साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों को समक्ष में rskmp पोर्टल पर लॉगिन कराकर एनएमएमएस में बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
सीधी ब्लॉक के संस्था प्रमुखों के माध्यम से डीईओ डीपीसी ने समूचे जिले को यह संदेश और कड़ी चेतावनी दी गई कि कोई भी शाला यदि नियमानुसार संचालित नहीं होती, शिक्षक अनुपस्थित मिलते हैं अथवा अभिलेख संधारण नियमानुसार नहीं पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment