जिला सीधी
कलेक्टर श्री मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
———-
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मिश्रा ने शिक्षकों का किया उन्मुखीकरण
———
भोपाल के सी एम राईज स्कूल बरखेड़ा में 21 अगस्त को आयोजित प्रशिक्षण में सीधी जिला के 176 महिला शिक्षिकाएं और 192 पुरुष शिक्षकों सहित कुल 368 नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण बरखेड़ा भोपाल में आयोजित होगा जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान भी शिक्षकों को संबोधित करेंगे।
सीधी जिले के नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का क्रमांक 2 सीधी में उन्मुखीकरण किया गया, परिचय पत्र के बाद 8 बस में सवार शिक्षकों को कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्र ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल बनाकर भोपाल भेजा है। एल के शर्मा, बी डी कोल, अवध शरण पाण्डेय, इन्द्र सेन त्रिपाठी, अशोक तिवारी, राम कृष्ण तिवारी, राकेश रतन पांडेय, अजय मिश्र, अनिल बालेंदु दुबे और डॉ सुजीत मिश्र भोपाल के लिए रवाना हुए है।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment