Policewala
Home Policewala सीएम शिवराज का 25 मई को डिंडौरी जिले में आगमन प्रस्तावित
Policewala

सीएम शिवराज का 25 मई को डिंडौरी जिले में आगमन प्रस्तावित

डिंडोरी मध्य प्रदेश


कलेक्टर विकास मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डिंडौरी जिले में 25 मई को आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डिंडौरी जिले में लाडली बहना सम्मेलन एवं डिंडौरी जिले की स्थापना की रजत जयंती समारोह को संबोधित करेंगे। कलेक्टर विकाश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारियों के लिए ड्यूटी आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुसरे, एसडीएम डिडौरी रामबाबू देवांगन, प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया रामजीवन वर्मा सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सम्मेलन स्थल के मंच में प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्था एवं शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी हैलीपेड में आगमन से कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड मैदान डिंडौरी तक कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था, कार्यक्रम मुख्यकार्यपालन अधिकारी के निर्देशन में समस्त कार्य सुनिश्चित करेंगे।
एसडीएम शहपुरा काजल जावला, तहसीलदार शहपुरा गोविंदराम सलामें, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहपुरा राजेश मार्को और मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा गणेश पाण्डेय शहपुरा हेलीपेड में आगमन पर स्वागत एवं जनजातीय कल्याण केन्द्र बरगांव में मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण, घाट लोकार्पण, छात्रावास भवन का शिलान्यास एवं आयुष/दिव्यांग शिविर का अवलोकन सुनिश्चित करेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहपुरा राजेश मार्को लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय कर मुख्य अतिथि के आने-जाने वाले मार्ग की साफ-सफाई, हेलीपैड फायरब्रिगेड तथा कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई, फायरब्रिगेड एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।ं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा गणेश पाण्डेय अनुविभागीय दण्डाधिकारी शहपुरा के निर्देशन में ग्राम पंचायत बरगांव कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही वन मण्डल अधिकारी डिंडौरी साहिल गर्ग हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल में बैरीकेटिंग हेतु बांस-बल्ली उपलब्ध करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शहपुरा एवं डिंडौरी स्थित हैलीपेड के अक्षांश-देशांश एवं बैरीकेट सहित मंच में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना, तथा मंच की उपयुक्ता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना।
कार्यपालन यंत्री ग्रा.या.सेवा पंकज सोलंकी कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. के साथ भूमि पूजन एवं लोकार्पण के शिलापट सुव्यवस्थित क्रम से रखकर कार्यक्रम सम्पन्न करेंगे। कार्यपालन यंत्री म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल डिंडौरी सुनील कुमार मरकाम कार्यक्रम स्थल में निर्बाध रूप विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सहायक आबकारी अधिकारी मंशाराम उईके हेलीकॉप्टर के क्रू स्टाप के विश्राम एवं स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था करेंगे। प्रभारी सहायक संचालक उद्यानिकी रामनिवास यादव कार्यक्रम स्थल में गुलदस्ता, फूलमाला एवं फूलों का गमला की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जिला िंडंडौरी रमेश सिंह मरावी हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस तथा चिकित्सा सेवा काउंटर तथा मुख्यमंत्री जी के ब्लडग्रुप अनुसार आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन डॉ. अजय राज जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री जी के स्वल्पाहार एवं भोजन की गुणवत्ता की जॉच करना सुनिश्चित करेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभासिंह तेकाम मुख्य अतिथियों के स्वल्पाहार एवं भोजन की जॉच कर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे। जिला खाद्य अधिकारी टी.आर. अहिरवार और सहायक खाद्य अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव मुख्य अतिथियों एवं स्थल उपस्थित प्रतिभागियों की भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. शिवम सिन्हा कार्यक्रम स्थल में पेयजल की आपूर्ति एवं कार्यक्रम स्थल मे सी.एम.ओ. के साथ विभागीय प्रदर्शनी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी संतोष सालवार लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय कर मुख्य अतिथि के मार्ग की साफ-सफाई, हैलीपेड फायरब्रिगेड एवं पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर और सी.डी.पी.ओ. श्रीमती नीतू तिलगाम मंच के समीप कन्या पूजन की व्यवस्था, लाडली बहना सम्मेलन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से हितग्राहियों को लाना कार्यक्रम स्थल में बैठने की व्यवस्था एवं कार्यक्रम पश्चात वापस पहुॅचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला मत्स्य अधिकारी राकेश चंदेल, समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन संगीता सोनी, सिटी मिशन मैनेजर डिंडौरी श्वेता तिवारी, सिटी मिशन मैनेजर शहपुरा पूजा यादव, उपयंत्री पीएचई सुप्रिया मंच के सामने पंडाल में हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था करेंगे। सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राधिका कुसरो को कार्यक्रम स्थल में हितग्राहियों को मुख्य अतिथि से हितलाभ का वितरण सुनिश्चित करेंगे। जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम कार्यक्रम स्थल में आने वाले हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था एवं मुख्य अतिथि से हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी उप संचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया कार्यक्रम स्थल में कृषि विभाग की प्रदर्शनी की व्यवस्था करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा कार्यक्रम के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था करेंगे। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला कार्यक्रम स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंच के पीछे स्थित ग्रीन हाउस में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर निशा नापित जिला कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में आवश्यक सूचना एवं जानकारी प्राप्त कर नोडल अधिकारी को अवगत कराएंगे। प्रभारी जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला मुख्यमंत्री जी के ओएसडी हेतु लाईजनिंग ऑफिसर के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सहायक संचालक, जनसंपर्क के.के. मेरावी कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गिरीश धुलेकर और राजस्व निरीक्षक रेवाराम झारिया कार्यक्रम स्थल पर जनता से प्राप्त आवेदन पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...