देपालपुर, ज़िला इंदौर
मध्य प्रदेश
देपालपुर। गत दिवस देपालपुर प्रेस क्लब द्वारा नगर में सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्य को लेकर मामला उठाया था। परिणाम स्वरूप प्रशासन एवं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए जमीन में मोरम की भराई का कार्य किया गया एवं अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य की गुणवत्ता में सुधार करते हुए निर्माण कार्य गति से शुरू किया गया है। जिससे अधिकारी भी संतुष्ट नजर आए पूरी जमीन पर मोरम की भराई का कार्य किया जा रहा है साथ ही कंक्रीट का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है। कार्य की गति को देखा जाए तो अब आने वाले समय में यदि इसी तरह निर्माण कार्य चलता रहा तो स्कूल भवन मूर्त रूप ले लेगा साथ ही ठेकेदार द्वारा आश्वस्त किया गया है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर किए जाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
Leave a comment