छतरपुर मध्यप्रदेश
17 वर्ष से फरार चल रहे चोरी के ईनामी फरारी आरोपी को थाना सिविल लाईन पुलिस ने गौरिहार क्षेत्र से धर दबोचा ।
निर्देशन एवं मार्गदर्शन:- श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक की अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे जीरो टोलरेन्स के पालन मे थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री कमलेश साहू के नेतृत्व मे सम्पूर्ण कार्यवाही की गई । थाना सिविल लाईन के अप. क्र. 437/07 धारा 379 भादवि के कुल तीन आरोपी होने से दो आरोपियो को घटना के समय ही पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका था । मामले का तीसरा आरोपी हरप्रसाद उर्फ भुग्गी उर्फ बुग्गी राजपूत नि. गौरिहार घटना दिनांक से फरार होकर पुलिस को चकमा दे रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा मुखविरो का तंत्र सक्रिय कर ईनामी फरार आरोपी हरप्रसाद उर्फ भुग्गी राजपूत को 17 वर्ष बाद गौरिहार क्षेत्र से दिनांक 21/06/23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
कार्यवाही मे सराहनीय योगदान- निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन छतरपुर टीम नेतृत्व उनि. धर्मेन्द्र सिंह जौनवार ,प्र.आर.97 जयवेदी , आर. 190 दिनेश मिश्रा, आर. 360 धर्मेन्द्र सरवैया आर. 325 मुकेश अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्ट निर्देश अग्रवाल

Leave a comment