Policewala
Home Policewala सिटी कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी एवं उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता।
Policewala

सिटी कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी एवं उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता।

चोरी गया Ape वाहन आरोपी सहित गिरफ़्तार

फरियादी विकास कोरी पिता रतनलाल कोरी उम्र २५ साल निवासी टोरिया मोहल्ला ने रिपोर्ट किया की दिनांक 13/3/23 की रात में
आपे लोडर गाड़ी नम्बर MP 16 L2574 धर्मशाला के पास गुरुद्वारे के पीछे टोरिया मोहल्ला में खड़ा था रात में अज्ञात चोर वाहन को चोरी करके ले गया गई पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं सीएसपी श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में टीआइ कोतवाली अरविंद सिंह दाँगी की टीम ने मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की तलास की जो दिनांक 15/3/23 को आरोपी चुन्ना उर्फ अलीम खान पिता बाबू निजामी उम्र ४६ साल निवासी टोरिया मोहल्ला के कब्जे से उक्त चोरी गया वाहन जप्त किया गया ।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।इस कार्यवाही में Si रवि उपाध्याय, आरक्षक रूपेश सूत्रकार ,आशीष खरे ,कपिंद्र घोष,की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

*छतरपुर से,✍️*
*पुलिस वाला राष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क*
*ज़िला ब्यूरो*
*केतन अवस्थी।*
*8319879366*

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking...