मंडला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीजाडांडी में पदस्थ एनएचएम के अकाउंटेंट और ऑफिस के कुछ कर्मचारी जो की 11 30. बजे तक भी नहीं पहुंचते जिस पर यहां कार्य के लिए आए लोगों को घंटों कर्मचारियों का इंतजार करना पड़ता है अकाउंटेंट और कर्मचारी आते भी है तो हफ्ते में 2 दिन सोमवार और शुक्रवार को वो भी 11 बजे के बाद यहां पर एकाउटेंट की लापरवाही के चलते । बीजाडांडी अस्पताल में एकाउंट से संबंधित कई काम अटके पड़े हैं। लोग अस्पताल के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में कुछ महीने से एकाउटेंट के पद का गलत उपयोग किया जा रहा है अस्पताल में तैनात संविदा कर्मियों का वेतन रुका है। वहीं शासन की तमाम योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा, प्रसूती सहायता, प्रसूती श्रमिक सहायता आदि योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। राष्ट्रीय कार्यक्रम टीकाकरण के लिए क्षेत्र में कार्यरत वैक्सीन वाहकों को भी पेमेंट नहीं मिल पा रहा है।
बीजाडांडी सीएचसी में 181 केश पेंडिंग पड़े हुए है पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा मामले लंबित हैं
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment