धार, मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अजय लछेटा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी मे आज डॉ बलवीरसिंह मंडलोई के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया गया, इस अवसर पर समस्त स्टॉफ के द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। गौरतलब है की डॉ बलबीरसिंह मंडलोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीराबाद मे ही कार्यरत है एवं समय समय पर सीएचसी पर अपनी सेवाये देते रहे है और पिछले लगभग 6-7 माह से सीएचसी पर ही अपनी सेवाएं देते रहे है। नवागत बीएमओ डॉ बलबीर सिंह मंडलोई को क्षेत्र की समझ भी है क्युकी वह विगत 4 वर्ष से भी अधिक समय से इसी क्षेत्र मे सेवाये दे रहे है। डॉ बलबीरसिंह मंडलोई के स्वागत के साथ ही पीएचसी बलेडी के लिए आये डॉ सुरेश जामोद और नये एमओ डॉ पाटीदार का भी स्वागत स्टॉफ के द्वारा किया गया।
Leave a comment