सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ उपखंड के भाटोलाव, ताजपुरा, लल्लाई अजगरा सहित क्षेत्र में ओलंपिक खेल का समापन किया गया इसी दौरान गोयला में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच रामदेव विशिष्ट अतिथि भगवत सिंह राठौड़, औम सिंह राठौड़, अध्यक्ष प्रधानाचार्या माला माथुर, रतन सिंह, हरदयाल रेगर, छोटूराम बर्दीचंद, सौदान भील, समारोह का शुभारंभ सरस्वती पूजा कर इस अवसर पर विजेता टीमों को मेडल और प्रशंसा पत्र दिए ।खो खो मे गोयला रस्साकसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला पारिक सहित । सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में 1 बच्चे और बच्चियों को फील्ड में प्रमाण पत्र दिया गया पी टी आई मान सिंह, कविता, निवेदिता अरविंद, मनोज, ऊषा शर्मा, निर्मला पारिक, कंचन बिनादेवी, हेमा मौजूद थे । भगवत सिंह ने खेलों के साथ पढ़ाई में भी मेहनत करनी होगी।माला माथुर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।बाद में औम सिंह राठौड़ ने द्वितीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा की व ध्वज को सम्मान के साथ उतारा गया।
रिपोट शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment