Policewala
Home Policewala सरवाड़ भाजपा शहर मंडल द्वारा घर-घर जाकर चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान
Policewala

सरवाड़ भाजपा शहर मंडल द्वारा घर-घर जाकर चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान

सरवाड़ /केकडी़

राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा शहर मण्डल सरवाड़ अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक के सानिध्य में व मण्डल संयोजक कुशल किशोर सोनी सह संयोजक कैलाश घारू व सह संयोजक रेखा तापड़िया के नेतृत्व में आज सदर बाजार,मथुराधीश मंदिर,खाती मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला,सांपला गेट, नाथ मोहल्ला,दरगाह बाजार तथा बड़े मंदिर के पास भाजपा सदस्यता अभियान चलाया गया और मतदाताओं को ऑनलाइन मोबाइल से 8140200200 पर मिस्डकॉल करके सदस्य बनाया गया ओर उनके ऑनलाइन फोटो युक्त कार्ड बनाये गए। ओर भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
तथा आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा की मजबूत सरकार बनाकर देश की सुरक्षा,विकास,अंत्योदय की भावना सहित देश को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान सांवर लाल प्रजापत,बाबू सिंह राठौड़ सूरज माली, इरफान मंसूरी,नासिर मंसूरी,कृष्णचन्द्र पारीक,सत्यनारायण कुमावत,सज्जन सिंह चौधरी गोपाल माली,रामनिवास सोनी,अमर चंद पालेचा, महेश भटनागर,राजू जी नगर,हरिप्रसाद गोड, राजू सक्सेना, संदीप पालेचा ,सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

रिपोट:शिवशंकर वैष्णव

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...