सरवाड़/अजमेर
आज सरवाड़ उपखंड के ग्राम हिंगतडा़ में कृषि विभाग के अधिकारी ,सहायक कृषि अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ भाटोलाव ग्राम पंचायत कृषि पर्यवेक्षक ममता कानपुरिया सहित अधिकारियों ने फार्म पॉन्ड , तारबंदी ,पाइप लाईन कृषि यंत्र आने वाले जून-जुलाई में खेतों में खरीफ की फसल बोने के लिए बीज व खाद उपयोग में लेने व किसानों को अधिक जानकारी के लिए सम्राट फोन में राज किसान सुविधा एप डाउनलोड करवाया गया व किसानों द्वारा ऑनलाइन किए गए फॉर्म की जानकारी लेते हुए फार्म पॉन्ड तारबंदी के लिए खेतों में जाकर बताए गए खसरा नंबर का निरीक्षण किया गया वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत भाटोलाव में आयोजित आने वाले 12-13 जून को महंगाई राहत शिविर कैंप में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का भरपूर लाभ पाने के लिए महंगाई राहत शिविर में पहुंचे जिससे किसानों को राहत मिलेगी इसी दौरान तेजमल गुर्जर ,हनुमान रेगर ,किशन लाल बेरवा , रामहेत मेघवंशी , रतन लाल जाट ,कालूराम चंदेलिया , रामनिवास वैष्णव ,सरदार गुर्जर, छितर मेघवंशी अशोक कीर सहित कई किसान मौजूद रहे
रिपोट शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment