सरवाड़/अजमेर
तहसील क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर खिरियाँ में आज रविवार को ग्रामीण पत्रकार समिति की बैठक अध्यक्ष विजय पारासर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।पत्रकारों को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए जिला सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं ।आगामी दिनों में अपनी मांगो पर मुख्य मंत्री से मिलने की योजना पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिला सचिव राजेश वर्मा,नसिराबाद संरक्षक पूरनमल उदय,सरवाड़ संरक्षक समद मंसुरी, कोषाध्यक्ष जीवराज प्रजापत,शिवशंकर वैष्णव, रामावतार जांगिड़,नाथू लाल जांगिड़,ज्ञानचंद,विजय वैष्णव,भगवान सेन,धनसिंह, आदि उपस्थित थे।
रिपोट: शिवशकर वैष्णव
Leave a comment