छत्तीसगढ़
रायपुर
आरंग विकास खंड की ग्राम पंचायत उमरिया के पूर्व सरपंच के विरुध्द कुछ ग्रामवासियों ने जनपद सीईओ को लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में आवेदकों ने 1 मार्च 2016 से 28 फ़रवरी 2020के बीच 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत कुछ बिलों पर आपत्ति उठा कर उनकी जाँच की माँग की है।
ग़ौरतलब है कि जिन बिलों पर जाँच की माँग की गई है उससे संबंधित जानकारी इन्हें सूचना के अधिकार के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज़ों से मिली है।आवेदक विजय, तोषण, युवराज, कोमल, अशोक, अर्जुन, प्रदीप व यशवंत ने अपने ने अपने शिकायत पत्र में 14 वें वित्त आयोग की राशि से कुछ ऐसे कार्यों के भुगतान मे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है जिनके लिये ग्राम पंचायत को शासन से अन्य योजनाओं के तहत भी बजट प्राप्त हुआ था । साथ ही उन्होंने 14 वें वित्त आयोग की राशि से कम्प्यूटर आपरेटर व चपरासी के ठोस व तरल व्यय में भुगतान, मलमा ढुलाई और चाय नाश्ते के भुगतान पर भी आक्षेप लगाया है।सूत्रों के अनुसार आवेदकों को यह भी आपत्ति है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पहले मार्च 2023 में की थी, पर अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।इसीलिए अब फिर से इस मामले को सज्ञान में ला रहे हैं।
मीडिया के साथ आवेदकों ने जनपद सीईओ आरंग से भी मुलाक़ात कर समक्ष में अपनी शिकायत सौंप कर कड़ी जाँच की माँग की थी। जनपद सीईओ ने इस संबंध में शीघ्र जाँच दल नियुक्त कर 3 हफ़्ते में जाँच करवा कर दोषी पाए जाने पर यथोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment