Policewala
Home Policewala समाज की उन्नति एवं उसका विकास समाज के प्रबुद्ध एवं युवा लोगों के हाथों में
Policewala

समाज की उन्नति एवं उसका विकास समाज के प्रबुद्ध एवं युवा लोगों के हाथों में

डबरा आज दिनांक 26 मार्च 2023 को माझी समाज सेवा समिति डबरा के द्वारा महाराज निषादराज जयंती के उपलक्ष में चल समारोह दोपहर 2:00 से नगर के प्रमुख मार्गो से होकर जीएन गार्डन विश्राम गृह के सामने शिक्षक कॉलोनी तक निकाला गया जिसमें माझी समाज के 5000 से अधिक महिलाएं पुरुष एवं युवा सम्मिलित हुए चल समारोह में आयोजकों द्वारा भगवान प्रभु श्री राम जी एवं प्रभु श्री लक्ष्मण जी एवं माता सीता जी तथा महाराज गुहराज निषाद जी महाराज केवट जी के स्वरूप सजाए तथा चल समारोह से पूर्व प्रभु श्री राम एवं सभी इष्ट देवों की पूजा अर्चना एवं तिलक वंदन तथा माल्यार्पण कर रथ पर विराजमान कराया तत्पश्चात चल समारोह प्रारंभ किया चल समारोह के माध्यम से भारत में तैयार कर नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली समापन के दौरान सभी सामाजिक बंधुओं के लिए सहयोग की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई समापन के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार बाथम उपाध्यक्ष राजेश बाथम कमलेश बाथम सचिव मुकेश बाथम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक साथियों को बताया समाज की उन्नति एवं उसका विकास समाज के प्रबुद्ध एवं युवा लोगों के हाथों में रहता है अगर समाज शिक्षित होगा तो निश्चय ही उचित समाज का भला होगा और समाज आगे बढ़ेगा समाज को प्रतिभाशाली सम्मान एकता के समूह में जोड़ना समाज के प्रति व्यक्ति की सोच होना चाहिए समाज को अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा व प्रति भागता के साथ एक माला के अंदर पूर्णा चाहिए समाज के पुरोधा बड़े ही गणमान्य नागरिक होते हैं उनकी छायाचित्र में समाज आगे बढ़ता है उनका मार्गदर्शन ही समाज की उन्नति का अस्तित्व है समाज के अंदर रहने वाले लोग समाज के लिए आगे बढ़ चढ़कर कार्य करें यही जीवन की बड़ी बागडोर है राजनीति के क्षेत्र में हमारे समाज को उज्जवल भविष्य मिले इसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की आवश्यकता है ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं कॉलेज स्तर की वर्किंग कमेटी से राजनीति में प्रवेश लें और देश की प्रमुख नौकरियां आईएएस आईपीएस एससी अर्धसैनिक बल पायलट वादी सरकारी नौकरियों में भागीदारी कर समाज के उत्थान करने में अहम योगदान दें ताकि हमारा समाज आगे जा सके उन्होंने कहा आज इस चल समारोह रूपी यज्ञ के दौरान हमारा समाज एकत्रित हुआ है यह बड़े गौरव की बात है आगे भी सामाजिक स्तर से इसी प्रकार कई सराहनीय कार्य आयोजन समिति के द्वारा किए जाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे कैसे बढ़ाया जाए इन सभी विषयों पर कार्य किए जाएंगे कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर माझी उपाध्यक्ष राजेश बाथम कमलेश बाथम डॉक्टर शंकर सिंह बाथम कोषाध्यक्ष राजकुमार बाथम सचिव मुकेश बाथम कल्याण बाथम चीनॉर हीरालाल बाथम राम केवट डॉक्टर राकेश बाथम एवं समाज के प्रबुद्ध वरिष्ठ बैजनाथ बाथम विजयपुर लालाराम बाथम किशोरीलाल शेकरा लक्ष्मण बाथम खरगोली लक्ष्मण बाथम शक्ति विजय सिंह बाथम दौलतपुर प्रीतम बाथम लिधौरा केशव माझी ग्वालियर सीताराम बाथम मनोहर सिंह बाथम सरपंच ओंकार सिंह बाथम दौलत सिंह बाथम कसौली मेहरबान सिंह बाथम उदय सिंह बाथम कोसा नाथूराम बाथम शर्मा हरिराम बाथम लिधौरा मायाराम बाथम लड़ाईया पुरा लालूराम बाथम लड़ाईया पुरा एवं प्रबुद्ध महिलाओं में मीरा माझी वरिष्ठ नेत्री प्रीति बाथम पार्षद वार्ड क्रमांक 29 हेमलता बाथम रानी बाथम आने का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड क्रमांक 12 गीता प्रेमवती रानी बाथम एवं समाज के युवा वर्ग के सभी साथी बच्चे वरिष्ठ मुख्य रूप से उपस्थित रहे_

रिपोर्ट ओमबाबू प्रजापति

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में हुई बाईक रैली

दक्षिण विधानसभा उप चुनाव रायपुर 11 नवम्बर 2024/ दक्षिण विधानसभा उप चुनाव...

गोस्वामी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल 25 जोड़े बनेंगे हमसफर

सरवाड़/केकडी़ गोस्वामी समाज के तत्वाधान में कल अजमेर रोड राइस मील में...

वैष्णव बैरागी का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन कल , विधायक शत्रुघ्न गौतम होंगे मुख्य अतिथि

सरवाड़/केकडी़ केकड़ी के अजमेर रोड स्थित वैष्णव बैरागी छात्रावास में वैष्णव बैरागी...

रेंज साइबर थाना रायपुर की कार्यवाही, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन पर रेंज साइबर...