Policewala
Home Policewala सबंल योजना के तहत 35 हितग्राहियो को मिले 70 लाख रूपये…सीएम का लाईव संबोधन सुनाया गया
Policewala

सबंल योजना के तहत 35 हितग्राहियो को मिले 70 लाख रूपये…सीएम का लाईव संबोधन सुनाया गया

डिन्डोरी मध्य प्रदेश

जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो के 35 हितग्राहियो को संबल योजना के तहत 70 लाख रुपए का लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन शहपुरा में किया गया जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाईव सुनाया गया कार्यक्रम के दौरान सीएम चौहान ने बताया कि हमने जो संबल योजना प्रांरभ की है उससे लोगो को थोडा संबल मिला है इस राशि से घर चलाने में आसानी हो रही है इस राशि के कारण लोगो को संबल मिला है।

कार्यक्रम के दौरान,वरिष्ठ नेता विष्णू अवधिया, जिला मंहामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी , मंडल महामंत्री सोनलाल परस्ते ,जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो ,जनपद उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंदेल ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी गणेश पांडे ,राजकुमार मरावी ,संरपंच ,सचिव, व हितग्राही मौजूद रहे।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...