
बनखेडी ,नर्मदापुरम।
बनखेडी सरस्वती विद्या मंदिर मे संकल्प फाउंडेशन द्वारा केरियर गाइडेंस का कार्यक्रम किया गया । जिसमें कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने बडी संख्या मे भाग लिया । छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए आर्मी से सेवानिवृत्त एवं संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव एवं अमेरिका मे निजी कंपनी मे सेवारत बनखेडी के रीतेश व्यास ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया । निरंजन वैष्णव ने कहा कि 12 वीं पास आऊट के साथ ही हमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहिए । और पहले हमे लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए । बिहार से सबसे ज्यादा आईपीएस निकलते है । क्योंकि उनका लक्ष्य पहले से तय होता है । अमेरिका की निजी कंपनी मे कार्यरत रीतेश व्यास ने कहा कि सफल होने के लिए अनुशासन होना बहुत जरुरी है । किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शतप्रतिशत मेहनत आवश्यक है । ज्ञात हो कि पिपरिया की संकल्प फाउंडेशन संस्था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पूरी तरह निशुल्क करा रही है । बडी संख्या में सामाजिक लोग भी इस संस्था के साथ जुडकर सहयोग दे रहे है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य मुकेश शुक्ला, कारेलाल मेहर , मनीष तिवारी, राजकुमार शर्मा, योगेश शर्मा सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद थे ।
रिपोर्टः रवि देजवार।
Leave a comment