सतना मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिवेष सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
*घटना का विवरण-दिनांक 23.08.2023 को कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि धवारी चौराहा के आगे मंदिर के पास कुछ लोग सट्टा खिला रहे है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर जाकर दबिश दी गई जो चार लोग सट्टा खेलते/खिलाते मिले। जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा थाना लाकर धारा 151 जाफौ के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है । एक आरोपी बच्चा सोंधिया का आपराधिक रिकार्ड होने से जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, सभी अवैध कार्य करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता-
01-बच्चा सोंधिया पिता महावीर सोंधिया उम्र 32 वर्ष निवासी बजरहाटोला सतना
02-विष्णू गुप्ता पिता स्व. मोतीलाल गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी नजीराबादा सतना
03-छोटू उर्फ रमाकान्त कुशवाहा पिता रामनिवास कुशवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी धवारी गली नंबर 05 सतना
04-निहाल अहिरवार पिता कल्लू अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली नबंर 13 सतना
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment