Policewala
Home Policewala संस्था रामादल द्वारा सात दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ संपन्न।
Policewala

संस्था रामादल द्वारा सात दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ संपन्न।


इंदौर मध्य प्रदेश
संस्था रामादल द्वारा दिनांक २६ मई से १ जन तक आयोजित सात दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन संपन्न हुआ शिविर में उपस्थित सभी 160 शिक्षार्थी एवं 6 प्रशिक्षको के लिए सम्मान समरोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया ।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में आर्य समाज के प्रखर नेता प्रकाश आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम बियाणी , हिंदूवादी नेता व संस्था संयोजक पंडित लोकेश शर्मा,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय प्रमुख श्री मुकेश कौशल , राष्ट्रीय सेविका समिति की जिला बौद्धिक प्रमुख व संस्था सचिव साधना लोकेश शर्मा, शिक्षाविद जसवंत बिष्ट सर, आदि जन उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम मां भारती वा वीर शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पिछले सात दिवस में सभी शिक्षार्थियों द्वारा जो प्रशिक्षण प्राप्त किया गया उसका प्रदर्शन भी कार्यक्रम में हुआ तत्पश्चात यही सभी बालक बालिकाओं को उपस्थित अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ वह जीवन जीने के लक्ष्यों की जानकारी भी प्राप्त हुई ।

मुख्य अतिथियों द्वारा सभी बालक बालिकाओं को भगवा दुपट्टा – मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रशिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सात दिवसीय संस्कार शिविर प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से 8:30 तक विशेष प्रशिक्षकों द्वारा 20 – 20 मिनिट के 6 सत्रों में आयोजित किया जाता था।

सर्वप्रथम सत्र में इंदर सिंह द्वारा योगा प्रशिक्षण, द्वितीय सत्र में पंडित आशीष शास्त्री द्वारा श्लोक एवं मन्त्र उच्चारण प्रशिक्षण, तृतीया सत्र में सूरज प्रजापति द्वारा दण्ड सञ्चालन प्रशिक्षण,चतुर्थ सत्र में अंकित परदेशी द्वारा खेल प्रशिक्षण, पंचम सत्र में धीरेन्द्र जोशी द्वारा प्रेरणात्मक कहानियो का वर्णन एवं छठे सत्र में साधना जी शर्मा द्वारा गीत गायन का प्रशिक्षण दिया गया।

शिक्षार्थियों के उत्साह वर्धन के लिए सभी पालको को आयोजन में आमंत्रित किया गया आयोजन में उपस्थित सैकड़ो लोगो के सामने मैडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी शिक्षार्थियों गौरवांतित हुए ।

कार्यक्रम में आयोजन समिति से ममता कौशल, उर्वि सोलंकी, वर्षा सिंह, माया गरवाल,महिमा यादव, रिचा शर्मा,रंजीता कौशल,सत्यनारायण परमार, विनोद गर्ग,नविन दादू , अशोक कापडे,नाना पाटीदार ,पद्मेश पंडित ,सुमित जोशी,आशीष ठाकुर ,संजय पाटीदार,दीपेश शर्मा ,राजू पाटिल, संतोष चौहान एवं पंडित विकास विजय शर्मा ,निलेश शर्मा ,अमित यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन संस्था के सह- सचिव कुवर अजय सिंह द्वारा किया गया एवं आभार शिविर के संरक्षक राजीव खंडेलवाल के माना। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

डॉ गुप्ता के नवीन गृह प्रवेश पर सीनियर अधिवक्ता ने दी शुभकामनाएं

चंदेरी चंदेरी के सिविल चिकित्सालय में पदस्थ डॉ पंकज गुप्ता मेडिकल आफिसर...

हमारी जीवन रेखा हैं नदियाँ, इन्हें बहने दो

नदियाँ केवल जलधाराएँ नहीं हैं, बल्कि वे एक पूरी सभ्यता, संस्कृति और...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 12 से ज्यादा नक्सली ढेर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क...