Policewala
Home Policewala संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिली रमेश को मदद
Policewala

संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिली रमेश को मदद

जिला सीधी

सफलता की कहानी

संत रविदास स्वरोजगार योजना प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित हो रही है। जिले के ग्राम शरदा के दिव्यांग रमेश कोरी कुचवाही में किराने की दुकान चलाते हैं। यह दुकान ही उनके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा है। लेकिन पूंजी कम होने के कारण उन्हें पर्याप्त आमदनी नहीं हो पा रही थी। उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाने की सोची लेकिन उसके लिए आवश्यक पूंजी की व्यवस्था नहीं बन पा रही थी।

रमेश को समाचार पत्रों से संत रविदास स्‍वरोजगार योजना की जानकारी मिली तो उन्हें आशा की किरण दिखाई दी। उन्होंने जिला अंत्‍यावसायी कार्यालय सीधी से सम्‍पर्क कर, किराने की दुकान का व्‍यवसाय के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये के ऋण के लिए आवेदन किया। जिलास्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा रमेश को ऋण राशि उपलब्ध कराई गई।

रमेश ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया है तथा आत्मविश्वास भी बढ़ाया है। अब वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनेंगे तथा उनका परिवार अच्छे से गुजर-बसर कर पायेगा। संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिली मदद के लिए रमेश मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

 

रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कीआतंकी घटना की निंदा, कठोर कार्रवाई की मांग

वाराणसी मंडल वाराणसी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील के द्वारा शनिवार को...

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर एम डी जैन इंटर कॉलेज में हुई निबन्ध प्रतियोगिता

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज,...