Policewala
Home Policewala श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धार्मिक पारमार्थिक सार्वजनिक न्यास एवं श्री संघ ट्रस्ट इंदौर
Policewala

श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धार्मिक पारमार्थिक सार्वजनिक न्यास एवं श्री संघ ट्रस्ट इंदौर


इंदौर मध्य प्रदेश आचार्य श्री वीररत्नसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदिठाणा 22 का स्वर्णिम चातुर्मास वर्ष 2023

महा प्रभावशाली मणिभद्रवीर पूजन एवं हवन
मुनिराज श्री ऋषभरत्नविजयजी ने अपने उद्बोधन में बताया कि, इस संसार में तीन प्रकार की शक्तियां हैं पहले ‘देव’, दूसरे ‘गुरुदेव’ एवं तीसरे ‘देवादि देव’ जिनको अनंत शक्तिमान परमात्मा कहते हैं। मंदिर में प्रभु दर्शन के समय एक स्त्रोत बोला जाता है “दर्शनम देव देवस्य, दर्शनम पाप नाशनं, दर्शनम स्वर्ग सोपानं, दर्शनम मोक्ष साधनं। अर्थात प्रभु दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है, वह स्वर्ग पहुँचने की सीढ़ी एवं मोक्ष जाने का साधन है। दूसरे ‘गुरुदेव’ जो हमारे सत्य मार्ग दर्शक है एवं जिन्होंने ज्ञान का प्रकाश दिया है, एवं तीसरे ‘देव’ है जिस धर्म मार्ग पर हम चलते हैं उसकी विघ्न बाधाओं को दूर करने का कार्य ‘देव’ ही करते हैं। क्योंकि वे जाग्रत हैं, सम्यकधारी हैं व एकावतरी हैं। आज जिन ‘देव’ (श्री मणिभद्र वीर) का पूजन-हवन हो रहा है वे भी यही धर्म रक्षक देव हैं। प. पू. आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्नसूरीश्वरजी महाराजा की श्री मणिभद्र देव पर असीम आस्था थी जिनकी भक्ति एवं शक्ति से ही गुरुदेव महाराजा ने अनेकों मंदिर बनवाए एवं हाथ में लिये सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण किए।
श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर उपाश्रय में आज भव्य महा प्रभावशाली श्री मणिभद्रवीर की अष्टप्रकारी पूजा एवं हवन का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे हवन एवं पूजा करने वाले सभी पुरुष एवं महिलाओं के 36 जोड़े पूजन के वस्त्रों में एकत्र हुए। श्री मणिभद्रवीर की अष्टप्रकारी पूजा बड़े ही उमंग, उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। इस पूजा को विशेष रूप से आमंत्रित श्री नागेश्वरजी जो रियावन (म.प्र.) के निवासी है के द्वारा मधुर गीत व संगीत के साथ करवाई गयी। यह एक अनूठी प्रस्तुति थी। लगभग 3 घंटे चले इस पूजन-हवन के साक्षी 36 जोड़ों के अलावा अनेक धर्म प्रेमी नर-नारी एवं बच्चे थे। अपार जन समुदाय की उपस्थिति में ऐतिहासिक हवन की आहुति पूर्ण हुई। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे साक्षात श्री मणिभद्र की पूजा गुरुदेव श्री वीररत्नसूरीश्वरजी स्वयं करवा रहे हैं।
प. पू. आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्नसूरीश्वरजी महाराजा ने श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर उपाश्रय के जिस कक्ष में स्वाध्याय करते हुए अंतिम श्वास ली एवं कालधर्म हुआ उसके ऊपर नाम लिखवाने के नखरे का लाभ नवरतनचंद विनोदचंदजी कोठारी परिवार,बनारस साड़ी वालों ने लिया एवं गुरुवर व शिवपुर मणिभद्रवीर के फोटो कक्ष में स्थापित करने का नखरा विकास जयंतीलाल जैन बाग वालों लिया सभी की बहुत-बहुत अनुमोदना एवं आभार। राजेश जैन युवा ने बताया की
इस अवसर पर चातुर्मास समिति अध्यक्ष श्री दिलीप भाई शाह ने सभी पधारे जा समुदाय एवं अथितियों का आभार प्रदर्शन किया एवं हवन-पूजन के लाभार्थी गुरु भक्त- उषाबेन पारसमल, निशांत -अर्चना कोठारी परिवार एवं अंजली-आलोक ड्रोलिया की खूब-खूब अनुमोदना की। कमल फुलेचा, मुकेश पोरवाल, अजय सुराना, राहुल कोठारी, समकित कोठारी (बनारस साड़ी), कावड़िया, शिल्पा विकास जैन, एवं संघ के कई पुरुष व महिलायें उपस्थित थीं ।
मुनिवर का नीति वाक्य
“मणिभद्र वीर करेगा रक्षा जब आप सुधरोगे अपनी कक्षा”
राजेश जैन युवा
94250-65959 रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

C21 व मल्हार मेगा मॉल में भी चला, इंदौर पुलिस का साइबर जनजागरूकता अभियान

इंदौर मध्य प्रदेश Addl. DCP क्राइम ने साइबर वोलिएंटीएर्स के साथ पोस्टर्स...

सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई लाडली बहनों के खातों में बीसवीं किस्त की राशि

नगर की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखाया गया सीधा प्रसारण चंदेरी। शाजापुर...

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

इंदौर मध्य प्रदेश 102 ग्राम MD drugs ,चरस 1 किलो 46 ग्राम...