राजपुर – नगर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव अहीर समाज राजपुर के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने आराध्य भगवान श्री कृष्णा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । यात्रा सुबह 11 बजे श्री कृष्ण चौक भवानी मंदिर से प्रारम्भ होकर राम मंदिर ,गणेश मंदिर, सराफा मार्केट, झण्डा चौक ,बस स्टेण्ड ,त्रिवेणी मंदिर से वापिस गणेश मंदिर होते हुए भवानी मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ ।जहाँ पर भगवान श्री कृष्ण की आरती कर फरियाली मिठाई एवं माखन मिश्री की प्रसादी वितरित की गई । यात्रा में कृष्ण भगवान की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । वही शोभायात्रा में समाज के समस्त महिला पुरुष सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए । भगवान कृष्ण के भजनों पर युवा जमकर थिरके ।
जगह जगह हुआ यात्रा का स्वागत – यात्रा का नगर के भक्ति मित्र मंडल के द्वारा पुष्प वर्षा, प्रेम मित्र मंडल के द्वारा पुष्प वर्षा ,कुशवाह समाज संगठन राजपुर के द्वारा पुष्प वर्षा एवं मिठाई ,मेडिकल एसोसिएशन द्वारा फ्रूटी दशोरा नागर समाज समाज राजपुर के द्वारा पुष्प वर्षा ,स्वरूप दयाल सत्संगी के द्वारा पुष्प वर्षा ,भारतीय जनता पार्टी राजपुर के द्वारा पुष्प वर्षा,अखिलेश बुक स्टोर के द्वारा पुष्प वर्षा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा पुष्प वर्षा , राहुल ठक्कर मित्र मंडल के द्वारा पुष्प वर्षा, ब्राह्मण समाज के द्वारा पुष्प वर्षा ,शिक्षक संघ के द्वारा पुष्प वर्षा ,अभय मित्र मंडल के द्वारा पुष्प वर्षा, तरुण स्टील फर्नीचर के द्वारा पुष्प वर्षा, गवली समाज संगठन द्वारा पुष्प वर्षा, नाभिक समाज राजपुर के द्वारा पुष्प वर्षा, नगर परिषद राजपुर के द्वारा पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया । समाज के मिठाराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव अहीर समाज राजपुर के द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया यात्रा सुबह 11 बजे भवानी मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस भवानी मन्दिर पहुँची जहाँ भगवान श्री कृष्ण की महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण हुआ इस दौरान नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी स्वजातीय बन्धु यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा का तीसरा वर्ष है साथ ही यात्रा का नगर के समस्त समाजजनों , जनप्रतिनिधियों ,एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया ।
रिपोर्ट अर्श खान



Leave a comment