Policewala
Home Policewala श्री अविनाशी आश्रम अखंडधाम द्वारा सहयोगी गौ-शाला ग्राम जम्बूडी हप्सी काकड़ पर 21 वाँ स्थापना दिवस मनाया
Policewala

श्री अविनाशी आश्रम अखंडधाम द्वारा सहयोगी गौ-शाला ग्राम जम्बूडी हप्सी काकड़ पर 21 वाँ स्थापना दिवस मनाया


इंदौर मध्य प्रदेश

गौशाला को विकसित करने के साथ, मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा करने का लिया संकल्प

इंदौर रविवार 4 जून, श्री अविनाशी आश्रम अखंडधाम द्वारा ग्राम जम्बूडी हप्सी काकड़ स्थित गौशाला पर 21 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अखंडधाम आश्रम के व्यवस्था प्रमुख हरि अग्रवाल ने बताया कि पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी चेतनस्वरूपजी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश गोयल बाबाश्री ने की, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति टीकमचंद गर्ग (केटी ग्रुप), विष्णु बिंदल (स्वस्तिक ग्रुप), नारायण अग्रवाल (अग्रवाल 420 पापड़), विजयसिंह परिहार, मोहन लाल सोनी (वरिष्ठ समाजसेवी), नवनीत शुक्ला (वरिष्ठ पत्रकार), ग्राम जम्बूडी हप्सी के पूर्व सरपंच राधेश्याम पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान आश्रम से जुड़े सदस्यगण, साधु संत, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, सहयोगी, दानदाता स्थानीय ग्रामवासी शामिल हुए।

हरि अग्रवाल ने आगे बताया कि ग्राम जम्बूडी हप्सी काकड़ पर विगत 21 वर्षों से महामंडलेश्वर डॉ स्वामी चेतनस्वरूपजी महाराज के सानिध्य में गौशाला संचालित हो रही है, इसी स्थान पर एक भव्य मंदिर निर्माणाधीन है जो पूर्णता की ओर अग्रसर है, गौशाला को विकसित करने के साथ साथ, मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा करने के संबंध में चर्चा करते हुए अतिथियों ने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, दानदाताओं समाजसेवियों ने मंदिर निर्माण एवं गौशाला विकास कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अखंडधाम आश्रम के राजारामजी महाराज का मार्गदर्शन एवं पत्रकार राजेंद्र गुप्ता, भावेश दवे, नगर निगम के कल्याण शर्मा आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन हरि अग्रवाल ने किया, अंत में आभार महामंडलेश्वर डॉ स्वामी चेतनस्वरूपजी महाराज ने माना। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

केकड़ी के प्रबोधक आचार्य कड़ाके की सर्दी मे जरूरतमंद बच्चों , लोगो की कर रहे हैं निस्वार्थ सेवा

सरवाड़/केकडी़ राजस्थान प्रदेश में सभी जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है...