अशोकनगर मध्य प्रदेश
एंकर। गुरुवार – शुक्रवार की देर रात प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्र बृजेंद्र सिंह यादव अपने रात्रिकालीन अल्प प्रवास पर चंदेरी पहुंचे जहा पर दरगाह हजरत मखदूम शाह बिलायत पर 150 वे उर्स महोत्सव में सम्मिलित हुए , इस दौरान राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाई और क्षेत्र में खुशहाली व समृद्धि की बाबा साहब से कामना की , राजमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का उर्स कमेटी ने स्वाफा बांधकर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की अगर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखना हो तो चंदेरी में देख सकते हे ,, यहा पर दोनो ही समाजो के लोग हर त्योहार को मिलकर मनाते है , इस दौरान उन्होंने 5 लाख रुपए अपनी विधायक निधि से भी दिए इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मोजूद रहे।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment