Policewala
Home Policewala शिवपुरी। ब्राह्मण समाज शिवपुरी द्वारा तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर ब्राह्मण समाज के जिला कार्यालय पर श्रावणी पर्व मनाया गया
Policewala

शिवपुरी। ब्राह्मण समाज शिवपुरी द्वारा तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर ब्राह्मण समाज के जिला कार्यालय पर श्रावणी पर्व मनाया गया

शिवपुरी। ब्राह्मण समाज शिवपुरी द्वारा तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर ब्राह्मण समाज के जिला कार्यालय पर श्रावणी पर्व मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी संजीव मूले एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं अतिथियों ने भगवान रामचंद्र जी बड़े हनुमान जी एवं भगवान परशुराम की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित कर श्रावणी पर्व का शुभारंभ किया पूजा अर्चना पंडित हर किशोर जैमनी ने कराई।
मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी संजीव मूले जी का जन्मदिवस पर भगवान परशुराम के भक्तों ने केक कटवाया फूल मालाओं से स्वागत किया । मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी मुले साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पर्व हमारे ज्ञान रूपी यज्ञ का प्रतीक है। श्रावणी आध्यात्मिक ग्रन्थों के स्वाध्याय के प्रचार का पर्व हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज ने कहा कि भारतीय सनातन परंपरा में श्रावणी पर्व का विशेष महत्व है श्रावणी मास की पूर्णिमा के साथ श्रवण नक्षत्र का सहयोग होने के कारण इसे श्रावणी कहा जाता है इसे ज्ञान की साधना का पर्व माना गया है यह पर्व मनुष्य के जीवन को सार्थक बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का आज संकल्प लिया । यह पर्व द्विजत्व के नवीनीकरण का भी द्योतक है। वैदिक ग्रंथों में इसे उपाकर्म भी कहते हैं पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने कहा कि श्रावणी पर्व आध्यात्मिक शक्ति को संचित करने की बेला है इस पर्व के उपासक पवित्र तीर्थो में नदियों के जल से स्नान द्वारा शारीरिक शुद्वि करते हैं और प्राचीन ऋषियों की परंपरा का स्मरण करते हुए ज्ञान की साधना के पथ पर चलने का संकल्प लेने का दिन है पंडित अजय शंकर भार्गव ने कहा कि ऋषियों के के तपोवन के माध्यम से जो वेद ज्ञान की निधि हमें प्राप्त हुई है उसके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करने का दिन है पंडित सुरेश भार्गव ने कहा कि आज के दिन ब्राह्मण जो कर्मकांडी पंडित है वे स्वयं अपनी आत्म शुद्धि के लिए अभिषेक और हवन करने से पहले पंचगव्य महा औषधि दूध दही घृत गोबर गोमूत्र प्राशनकर शरीर के अंतकरण को शुद्ध करते हैं पंडित एस,एन उपाध्याय ने बताया कि श्रावणी पर्व को उपाकर्म भी कहते हैं यह पर्व व्यक्ति के शरीर मन और आत्मा के साथ संस्कारों की शुद्ध करता है इस कार्यक्रम में कैलाश नारायण भार्गव सतीश सडैया सुरेश ऐचबडा़ सुरेंद्र कुमार पाठक संतोष शर्मा महेंद्र शर्मा राजेंद्र कुमार पांडे हरवंश त्रिवेदी ओम प्रकाश समाधिया अजय शंकर भार्गव केदार प्रसाद समाधिया राम प्रकाश शर्मा डॉ बीके शर्मा कैलाश नारायण मुद्गल चंदू दातरे डॉ गोविंद बिरथरे रामसेवक शर्मा एस एन उपाध्याय ललित दीक्षित हेमंत शर्मा लखन शर्मा सरपंच सियाराम तिवारी अशोक शर्मा अखिलेश शर्मा कूड़ा वाले हर्ष शर्मा वृंदावन धाम आचार्य श्याम कुमार पाठक जी रामसेवक गोंड शिव कुमार ठेकेदार घनश्याम दास महाराज कन्हैया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पंडित डॉ बीके शर्मा ने किया अंत में प्रसादी वितरण कर पंडित और हरगोविंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट ध्रुव शर्मा शिवपुरी

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर थाना आजाद नगर क्षेत्र में आगामी त्यौहारों- होली, रमजान और रंगपंचमी के मद्देनजर की गई शांति समिति की बैठक।

इंदौर मध्य प्रदेश धार्मिक शांति और भाईचारे का दिखा अनोखा उदाहरण: हिन्दू,...

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा। शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)...

लूट के प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने वाले 03 पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य का मिला पारितोषिक ।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीनों...