मंडला
शिक्षा प्रेरकों की बैठक रपटा घाट गोड़ी पब्लिक ट्रस्ट में रखी गई जिनसे मंडला जिले से 300 प्रेरक बैठक में सामिल हुए संविदा प्रेरकों का कहना है प्रेरकों की नियुक्ति 2012.13 में हुई थी प्रत्येक पंचायत में एक पुरुष एक महिला प्रेरक की भर्ती की गई प्रेरकों को प्रति माह 2000 रुपए दिया जाता था अचानक से मार्च 2018 में शिक्षा प्रेरकों की सेवा समाप्त कर दिया गया जिससे प्रेरकों को अपना जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी निवेदन है कि प्रेरकों की सेवा बहाली करके प्रेरकों के भविष्य को उज्वल करें अगर प्रेरको की सेवा बहाली होती है तो मध्य प्रदेश के 23930 शिक्षा प्रेरक माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मामा के साथ पूरा सहयोग करेंगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो मध्य प्रदेश के 23930 शिक्षा प्रेरक सरकार का विरोध करेंगे
बैठक में संदीप गरुण जिला सचिव
कमलेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष
बाल कृष्ण झरिया जिला
लोचन झरिया ,ईश्वर साहू ,छबि चक्रवर्ती,जतिन कार्तिकेय ,सुषमा ,ग्यारसी ,संगीता ,विकास ,संतोष गोहिया, कमला प्रसाद
रिपोर्टर :- फिरदौस खान

Leave a comment