मंडला
संवाददाता :- फिरदौस खान
जानकारी के अनुसार मंडला जिले के बीजाडाण्डी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मंझगवा टिकरिया से तीन छात्रों का चयन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस मे अच्छे अंको से पास होकर, वर्तमान मे डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविधालय मे प्रवेश मिल गया है।
जिसमे क्रमशः ये छात्र भागचंद्र वरकडे ,राहुल मसराम , वीरेंद्र कुमार वरकडे है।
छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता शिक्षक , एवं ए.पी कोचिंग के संचालक अरविन्द परते को दिये।
अरविन्द परते ने बताया कि आदिवासी बच्चों मे प्रतिभा की कोई कमी नही है जरूरत है तो उनको निखारने की और एक अच्छे मार्गदर्शन की।
Leave a comment