फिरोजाबाद
आगामी त्यौहारों व श्रावण मास में चल रही काँवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद पुलिस की दिखी पूर्ण मुस्तैदी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी ग्रहण की गयी । परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर / लाइन हीरालाल कनौजिया द्वारा किया गया । तत्पश्चात परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी, साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गयी श्रावण मास में चल रही काँवड यात्रा के सम्बन्ध में सतर्क रहने एवं अपनी-अपनी बीट में सी प्लान एप के माध्यम से प्रतिदिन ग्राम / मजरों / कस्बों में सम्भ्रांत व्यक्तियों को कॉल करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे उनके क्षेत्रान्तर्गत होंने वाली छोटी से छोटी घटना के सम्बन्ध में समयबद्ध जानकारी हो सके एवं सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment