मंडला
पिछले वर्ष 19.08.2023 को 2022 में मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम चरगांव निवासी गिरजेश उद्दे त्रिपुरा में उग्रवादियों से लड़ते वक्त शहीद हो गये थे। जिनकी प्रथम पुण्यतिथि एवं प्रतिमा अनावरण पर आज केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते उनके गृह ग्राम चरगांव पहुँचे और शहीद की मूर्ति अनावरण किया साथ ही शहीद गिरजेश उद्दे की स्मारक पर जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करतें हुए नमन किया और केंद्रीय मंत्री ने शहीद के संम्मान में सामुदायक भवन बनवाने की घोषणा की इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजाडांडी का नाम आज अमर शहीद गिरजेश उद्दे रखा गया जो आज से अमर शहीद गिरजेश उद्दे के नाम से जाना जाएगा
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment