डिंडोरी मध्य प्रदेश
विगत दिनों अनुविभाग शहपुरा में पदस्थ एसडीएम काजल जावला का स्थानांतरण भोपाल संचनालय हो गया है। एसडीएम काजल जावला अब उप सचिव मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी। उनके स्थानांतरण पर आज शहपुरा पत्रकार संघ के द्वारा उनके गृह निवास में पहुंचकर सौजन्य भेंट करते हुए उनको पुष्प गुच्छ शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। शहपुरा अनुविभाग में उनके कार्यकाल पर चर्चा करते हुए पत्रकार संघ ने कहा कि आप के कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा। आप शहपुरा क्षेत्र में एक सक्रिय एवं स्वच्छ छवि, समय की पाबंद और नित नए नवाचार करने वाली प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हमेशा याद रहेंगी। इस दौरान कमल अग्रवाल दैनिक भास्कर, काशी अग्रवाल राज एक्सप्रेस, आशीष गौतम नई दुनिया, रामकिशोर सोनी नवभारत, संदीप गोलियां हरिभूमि, अखिलेश झारिया पुलिसवाला पत्रिका, अनिल साहू पब्लिक फर्स्ट, रघुनंदन चक्रवर्ती पब्लिक एप, पीयूष झारिया पब्लिक वाइब पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment