शहडोल मध्यप्रदेश
शहडोल -भारत की सरजमी पर होने वाले सबसे बड़े कराते इवेंट्स में से एक इंडिया ओपन इंडिनपेंडेंट कप इंटरनेशनल कराते टूर्नामेंट में शहडोल जिले के सर्वश्रेष्ठ 08 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रदेश के सभी खिलाड़ी मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष शिहान राजेंद्र सिंह तोमर और सचिव शिहान महेश कुशवाहा के नेतृत्व में भाग लेंगे।
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में विश्व कराते महासंघ से मान्यता प्राप्त कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के साथ ही लगभग 10 अन्य देशों की टीम भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड कराते फेडरेशन और एशियन कराते फेडरेशन क्वालिफाइड
निर्णायकों के द्वारा संपन्न कराई जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए
संभागीय कराते कोच अजय कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी 11 से 13 अगस्त को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। कम से कम 3 वर्ष की रेगुलर प्रैक्टिस की और खिलाड़ियों ने अपना स्थान पक्का किया ।
जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 8 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने टीम में अपना स्थान बनाया। टीम मैनेजर अजय कुमार चौधरी और बालक टीम कोच रामकिशोर चौरसिया और बालिका टीम कोच पल्लवी लोखंडे रहेंगे। टीम 10 अगस्त को शहडोल से संपर्क क्रांति से दिल्ली के लिए प्रस्थान की
इस प्रतिष्ठा पूर्ण प्रतियोगिता में जिले के 8 खिलाड़ियों शामिल होंगे ! बालक वर्ग में निर्भय चौधरी , पृथ्वी राज सिंह , और बालिका वर्ग में आरुषी सिंह , देविका सिंह , सवि राजे, कनक सिंह , कल्पना पांडे , हर्षिता वर्मा के भाग लेने पर शहडोल जिले में हर्ष उल्लास हैं शहडोल वाशियो ने खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनायें प्रेसित की
अजय पाल
Leave a comment