Policewala
Home Policewala शहडोल के 08 खिलाड़ियों का 17वी ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट इंटरनेशनल कप के लिये हुवा चयन
Policewala

शहडोल के 08 खिलाड़ियों का 17वी ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट इंटरनेशनल कप के लिये हुवा चयन

शहडोल मध्यप्रदेश

 

शहडोल -भारत की सरजमी पर होने वाले सबसे बड़े कराते इवेंट्स में से एक इंडिया ओपन इंडिनपेंडेंट कप इंटरनेशनल कराते टूर्नामेंट में शहडोल जिले के सर्वश्रेष्ठ 08 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रदेश के सभी खिलाड़ी मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष शिहान राजेंद्र सिंह तोमर और सचिव शिहान महेश कुशवाहा के नेतृत्व में भाग लेंगे।
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में विश्व कराते महासंघ से मान्यता प्राप्त कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के साथ ही लगभग 10 अन्य देशों की टीम भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड कराते फेडरेशन और एशियन कराते फेडरेशन क्वालिफाइड
निर्णायकों के द्वारा संपन्न कराई जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए
संभागीय कराते कोच अजय कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी 11 से 13 अगस्त को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। कम से कम 3 वर्ष की रेगुलर प्रैक्टिस की और खिलाड़ियों ने अपना स्थान पक्का किया ।
जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 8 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने टीम में अपना स्थान बनाया। टीम मैनेजर अजय कुमार चौधरी और बालक टीम कोच रामकिशोर चौरसिया और बालिका टीम कोच पल्लवी लोखंडे रहेंगे। टीम 10 अगस्त को शहडोल से संपर्क क्रांति से दिल्ली के लिए प्रस्थान की
इस प्रतिष्ठा पूर्ण प्रतियोगिता में जिले के 8 खिलाड़ियों शामिल होंगे ! बालक वर्ग में निर्भय चौधरी , पृथ्वी राज सिंह , और बालिका वर्ग में आरुषी सिंह , देविका सिंह , सवि राजे, कनक सिंह , कल्पना पांडे , हर्षिता वर्मा के भाग लेने पर शहडोल जिले में हर्ष उल्लास हैं शहडोल वाशियो ने खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनायें प्रेसित की

 

अजय पाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

चीन की ‘डार्क फैक्ट्री’ क्रांति: क्या मानव श्रम का युग समाप्त हो रहा है?

चीन में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नई क्रांति का उदय हो...

जिला कलक्टर ने सराना में की रात्रि चौपाल

सरवाड़/अजमेर, सरवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायत सराना में जिला कलक्टर लोक बन्धु...

अशोकनगर जिला पत्रकार संघ की कार्यकारणी घोषित,,,

  चंदेरी से निर्मल विश्वकर्मा बने उपाध्यक्ष चंदेरी – सोमवार को अशोकनगर...

भाजपा नेता विजय आनंद मरावी के निवास में भव्य होली मिलन कार्यक्रम

मंडला बिछिया, भुआ में डॉक्टर विजय आनंद मरावी के निवास पर भव्य...