जिला सतना मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
घटना का विवरण-थाना सिटी कोतवाली सतना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.03.2023 को सर्किट हाउस चौक के आगे डायवर्सन रोड मे बैंक के सामने शराब कंपनी के मुनीम की हत्या करने के मामले मे आरोपी शार्पशूटर अभिषेक निषाद को सतना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था । आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना के बाद शीधे अपने मामा अरविन्द निषाद के पास पहुंचा एवं घटना की सारी जानकारी मामा को बताया । जो मामा के द्वारा आरोपी अभिषेक निषाद की मदद की गई एवं बगिया में गोमती नदी के किनारे एक मडई मे छिपने तथा खाने – पीने की व्यवस्था की गई, पुलिस के जाने पर लगातार सूचना देता था एवं वहां से भगा देता था । पुलिस द्वारा मामले मे मामा को धारा 216-ए भादवि का आरोपी बनाया जाकर उसके घर गाजीपुर उ.प्र. से गिरफ्तार कर सतना लाया गया । जिसको विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी- अरविन्द निषाद पिता श्रीनाथ निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी सिधौना थाना खानपुर जिला गाजीपुर उ.प्र.
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment