सरवाड़ /अजमेर
आज सरवाड़ माली भवन में वैष्णव बैरागी समिति का प्रथम विवाह सम्मेलन का संपूर्ण आय व्याय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया वही समिति सचिव अशोक वैष्णव बोराडा़ ने सम्मेलन में खर्च जैसे टेंट लाइट पंपलेट घोड़ी डीजे सिस्टम आदि सहित खर्च का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया वही समिति के अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव ने बहार से आए हुए सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया व बैठक में दूरदराज से आए हुए समिति के अध्यक्षों ने अपना अपना संबोधन दिया इसमें समाज को आगे बढ़ाने को लेकर घर के बजाए समाज के सम्मेलन में विवाह करवाएं ताकि कम पैसे में बच्चे बच्चों का विवाह संपन्न हो सके और बच्चे हुए पैसों को अपने बच्चों की शिक्षा में लगाएं जिससे समाज का बच्चा आगे जाकर समाज का नाम रोशन करेगा इसी दौरान बैठक में इंजीनियरिंग रामनिवास वैष्णव , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव ,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्तौड़ उत्तम वैष्णव ,अध्यक्ष रामदयाल वैष्णव ,केकड़ी समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ,अध्यक्ष घाटी रामेश्वर वैष्णव ,जल सेवा समिति डिग्गी हनुमान वैष्णव ,बालमुकुंद वैष्णव सांपला, परमेश्वर वैष्णव अरनिया, केकड़ी समिति सचिव ब्रजकिशोर वैष्णव बघैरा कोषाअध्यक्ष भगवान दास वैष्णव सरवाड़ ,उपाध्यक्ष सीतारामदास जतीपुरा,गोपालदास चकवी, शिवप्रसाद भाटोलाव,हनुमान वैष्णव सूरजपुरा ,अमर चंद्र वैष्णव ताजपुरा ,महावीर वैष्णव गुन्दाली,गोपालदास गुलगांव,सुरेश वैष्णव सांपला रामचंद्र वैष्णव पिपरोली, रामनिवास दास वैष्णव हिंगतड़ा पूर्व समिति अध्यक्ष बजरंग दास वैष्णव बिड़ला,ओम प्रकाश वैष्णव नागोला,नंदलाल वैष्णव सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे
रिपोट:शिवशकर वैष्णव
Leave a comment