शहडोल मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ धनगर शाखा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों को लेकर 31 जुलाई को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिनिधिमण्डल नें लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर का बोर्ड का गठन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये महापंचयात की तिथि का अनुरोध किया। साथ ही भरुड़ उपजाति को धनगर जाती में शामिल करने का आग्रह किया। वंही मध्य प्रदेश में धनगर जाती को अनुसूचित जनजाति को 2016 के आदेशानुसार क्रियान्वयन कराने का निवेदन करते हुये कहा की मध्य प्रदेश में धनगर जाती वा उनकी उपजाति लगभग 70 लाख निवसरत है, उनको भी राजनीती में हिस्सेदारी की बात कही, साथ ही मध्य प्रदेश में घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ जनजातीय विभाग द्वारा जो स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है, उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वय कराने का अनुरोध करते हुये कहा पूर्व में 16 नवम्बर 2022 को सीएम हॉउस में दिए गये मांगपात्र से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल से इनकी रही उपस्थित
विमुक्त घूमन्तु एवं अर्ध घूमन्तु जनजाति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेल,कार्यकारी अध्यक्ष जी एस बघेल,प्रदेश प्रधान संघठन मंत्री मधुसूदन धनगर,प्रदेश समन्वयक केशर सिंह बगोरिया,प्रदेश महासचिव सीहोर राजकुमार धनगर,प्रदेश मिडिया प्रभारी रणवीर सिंह बघेल, प्रदेश सलाहकार राजेश पाल बुधनी शामिल रहे।
अजय पाल
Leave a comment