इंदौर मध्यप्रदेश
हरियाणा के गैंगस्टर आरोपी को शहर में बड़ी वारदात करने के पूर्व ही क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा मय हथियारों के साथ पकड़ा।
हरियाणा के रोहतक जिले के थाना बहुअकबरपुर एवं दिल्ली द्वारका के थाना जाफरपुर कलन में दो “हत्या” एवं हरियाणा के जिला सोनीपत में एक “हत्या का प्रयास” जैसे गंभीर अपराध में फरार था कुख्यात आरोपी ।
आरोपी के कब्जे से 02 देसी पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस एवं 04 मैगजीन जप्त।
इंदौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आर्म्स तस्कर एवं गंभीर प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड की जा रही है। इसी अनुक्रम में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर आरोपी कई गंभीर प्रकरणों में फरारी काटते हुए मय हथियार के साथ इंदौर शहर में वारदात के लिए घूम रहा है, जिसे मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए काईम ब्रांच इंदौर टीम द्वारा उत्कृष्ट सूझबूझ से आरोपी को पत्थर गोदाम रोड से घेराबंदी करके पकड़ा। जिससे नाम पूछते आरोपी (1). राहुल राठौर निवासी ग्राम निदाना, मेहम जिला रोहतक हरियाणा का होना बताया एवं आरोपी की तलाशी लेते उसके पास 02 देसी पिस्टल ,26 कारतूस एवं 04 मैगजीन मिली जिसके संबंध में पूछते कोई उचित उत्तर नही दिया गया।
कुख्यात गैंगस्टर आरोपी की अपराधिक जानकारी निकलते पता चला कि, आरोपी ने हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के थाना बहुअकबरपुर में “हत्या” की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर हरियाणा पुलिस के द्वारा 5000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था तथा दिल्ली द्वारका के थाना जाफरपुर कलन में भी “हत्या” की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर दिल्ली पुलिस के द्वारा 20,000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था एवं हरियाणा के जिला सोनीपत में आरोपी के द्वारा एक “हत्या का प्रयास” जैसे गंभीर अपराध को भी अंजाम दिया गया था।
आरोपी अपराध कायम होने के बाद से ही फरार चल रहा था, और काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस के द्वारा कुल 25 हजार रुपए इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
आरोपी के कब्जे से 02 देसी पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस एवं 04 मैगजीन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment