चंदेरी –चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी द्वारा हाल ही के विधानसभा सत्र में ऐतिहासिक नगरी चंदेरी के गलत इतिहास को संशोधन करने के संबंध में पर्यटन विभाग को पत्र दिया था जिसमें बताया गया कि चंदेरी पर बुंदेला राजाओं द्वारा 300 वर्ष तक शासन किया लेकिन चंदेरी के इतिहास में उल्लेख नहीं है ।उसी तरह बूढ़ी चंदेरी, कटी घाटी, बादल महल के विषय में गलत जानकारी दी गई है साथ ही जौहर के बारे में गलत तरीके से बताया इन सब प्रश्नों को लेकर चंदेरी में विधायक प्रतिनिधि शिव रघुवंशी द्वारा गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर के गुरुजी सभागार में चंदेरी इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति अध्ययन समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में इतिहासकार, पर्यटन के अधिकारी, ए एस आई के अधिकारी और चंदेरी पर लगातार जानकारी एकत्रित करने वाले बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। सभी बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में कहा कि चंदेरी का जो पुराना वैभव है उसे पुनः स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए।
बैठक में कहा गया कि अभी तक सभी लोग अलग-अलग तरीके से काम कर रहे थे लेकिन अब से चंदेरी के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। इससे पहले जितने भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने मूलभूत सुविधाओं और विकास जैसे मुद्दों को विधानसभा में उठाया लेकिन चंदेरी विधायक ने चंदेरी के लिए सुखद विषय उठाया है यह विषय हमारी संस्कृति और समृद्धशाली इतिहास और परंपराओं को मजबूती प्रदान करेगा ।बैठक का प्रमुख उद्देश्य इतिहास की प्रमाणिकता बरकरार रखने के लिए है जो सही इतिहास है उसे हम सभी अलग-अलग माध्यमों से प्रमाणिकता के साथ सभी के बीच ला सके ऐसा प्रयास होना चाहिए ।क्योंकि जब तक हम अपना सही इतिहास नहीं लिखेंगे तब तक दूसरों के द्वारा लिखित इतिहास को ही सही मानना पड़ेगा। बैठक में सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई सभी से सामूहिक रूप से चंदेरी इतिहास पर काम करने के लिए की बात कही गई। बैठक में प्रमुख रुप से शिव प्रताप रघुवंशी, हितेंद्र बुधोलिया, डॉक्टर अतुल गुप्ता, डॉक्टर अर्पिता तिवारी, हेमंत दुबे ,नीरज वर्धमान,आशीष कठरया, मनोज सोनी, शंभू शरण यादव, अभिषेक पांडे ,योगेश मिश्रा,अमित रघुवंशी, हरीश पुरोहित, उमेश श्रोत्रिय,जगदीश शर्मा, मुकेश रैकवार, अविनाश सराफ, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613
Leave a comment