Policewala
Home Policewala विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी ने ली बैठक
Policewala

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी ने ली बैठक


-नशीले मादक पदार्थ, अवैध शराब, गांजा पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने, लाइसेंसी शस्त्र थाना में जमा कराने, आदतन अपराधियों की गतिविधियो में नजर रख कार्यवाही करने के दिए निर्देश
-पूर्व में चुनाव के दौरान, चुनाव में अशांति एवं विघ्न पैदा करने वाले बदमाशों को सूचीबद्ध करने, गुंडा निगरानी बदमाशों के नियमित चेकिंग करने, गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटो की तामिल में सुधार लाने के दिए निर्देश
-क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों में विशेष निगाह रखने, क्षेत्र के सूचना तंत्र को मजबूत करने दिए गए निर्देश


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा द्वारा जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली। बैठक में लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में वृद्धि लाने, अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों पर निगाह रख कार्यवाही करने इसी प्रकार नशीले मादक पदार्थ बेचने वालो पर कार्यवाही करने, शस्त्र लायसेंसी दारानों के शस्त्रों को थानों में जमा कराने की समीक्षा, गुण्डा बदमाशों की सूची व थानों के रिकार्ड अपडेट कर आदतन अपराधियों की गतिविधियों में नजर रख कार्यवाही करने, पूर्व में चुनाव के दौरान अशांति एवं विघ्न पैदा करने वाले बदमाशों को सूचीबद्ध करने, गुंडा निगरानी बदमाशों के नियमित चेकिंग करने, गुंडे एवं बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही करने, गिरफ्तारी एवं बेम्यादि वारंटो की तामिल में सुधार लाने, जिले की सामान्य सुरक्षा योजना (आपात योजना) तैयार करने, चेक पोस्ट की सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग कराने की जानकारी लेते हुये वाहन चेकिंग करने विशेषकर जिले के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की सूक्ष्मता से चेकिंग करने, क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों में विशेष निगाह रखने, क्षेत्र के सूचना तंत्र को मजबूत करने के कड़े निर्देश दिए गए।
एसपी ने विधानसभा चुनाव को निर्विध्न सम्पन्न कराने हेतु बल की आवश्यकता के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को चुनाव से संबंधित जानकारी संधारित करने एवं त्वरित भेजने, प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करने एवं विशेष अभियान चलाकर लंबित अपराधों का निकाल करने के निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि जनता से बेहतर तालमेल स्थापित करें, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करने, थाना चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बुथ की जानकारी एवं लोकेशन होनी चाहिए एवं पोलिंग बूथ या गावों के भ्रमण के दौरान आमजन से वार्तालाप कर मतदान के महत्व के बारे में बताने, थाना क्षेत्र में आने वाले गांवों की जनसंख्या की जानकारी रखने, निगरानी एवं माफी बदमाशों पर विशेष निगाह रखने, थाना चौकी के बीट के अधिकारी कर्मचारियों को उनके बीट क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी रखने व प्रभारी अधिकारी को उससे अवगत कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय के मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 ड्यूटी हेतु जिला मुख्यालय/अनुभाग/थाना/चौकी स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन करने एवं जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी, विशेष पुलिस अधीकारियों को चुनाव आचार संहिता, चुनाव के संबंधमें विशेष क़ानूनी प्रावधानों, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदानकेंद्रों, अंतर्राज्यीय चेकिंग नाका, तथा एफ़एसटी, एसएसटी , सेक्टर पुलिस मोबाइल और मतदान केंद्रों पर की जानी वाली कार्य एवं दायित्व के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण संबंधी वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देर्शित किया गया।

उक्त आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री अमित वर्मा, समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, चुनाव सेल प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, समस्त थानों के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं रीडर उप निरीक्षक बाल्मीक चौबे उपस्थित रहें।

रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंड ला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...