छत्तीसगढ़
जगदलपुर
जगदलपुर मुख्यालय की सड़कों में रात्रि प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग द्वारा स्ट्रीट लाईट की स्थापना की गई है जिससे आमजनों को रात्रि के समय आने-जाने में सुविधा हो तथा किसी प्रकार की परेशानी न हो। ये स्ट्रीट लाईट रात्रि के समय तो प्रकाश देती हैं पर लापरवाही से संचालन के चलते अधिकांश सड़कों की लाईटें दिन के समय भी चालू ही रहती हैं जिससे बिजली की अनावश्यक बर्बादी होती है। हद तो तब हो जाती है जब कई सड़कों में स्थापित स्ट्रीट लाईट दिन के समय तो चालू रहती हैं लेकिन रात में जब प्रकाश की आवश्यकता होती है तो लाईटें बंद रहती हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और कई बार रात्रि में दुर्घटना हो जाने से लोगों के जान-माल की हानि होती है।
यह सिलसिला आए दिन किसी न किसी सड़क में होता ही है और विद्युत विभाग द्वारा इसे रोकने हेतु कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा उक्त स्थापित स्ट्रीट लाईट के विद्युत बिल का भुगतान नगर निगम द्वारा किया जाता है किन्तु दिन के समय भी लाईटें चालू रहने से नगर निगम के उपर बिल का भार और बढ़ जाता है । इस बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने हेतु जिला प्रशासन अथवा विद्युत विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
( जगदलपुर ब्यूरो)
Leave a comment