मंडला :- मध्यप्रदेश युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले की विभिन्न विधानसभाओं में विधायक कप का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में बता दें युवा कल्याण विभाग मंडला द्वारा निवास विधायक के सानिध्य में केंद्रीय विद्यालय सेमरखपा में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें निवास विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व एकेडमी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबॉल जैसे खेल अहम रहें जिसमें विक्रम एकेडमी बीजाडांडी के खिलाड़ियों ने शुरुआत से उम्दा प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराते हुए हुए कबड्डी एवं बॉलीबॉल प्रतियोगिता पर जीत हासिल करतें हुए मैडल व कप अपने नाम किया। वही जैसे ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को पता चला कि क्षेत्रीय खिलाड़ियों ने विधायक कप जीता है वैसे ही सब लोग खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देने पहुँच गये।।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment