इंदौर मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में वास्तविक भारत पार्टी लगातार अपने कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर रही है जहाँ आज इन्दौर में भी वाभापा के इन्दौर अध्यक्ष गौरव जैन द्वारा जिला उपाध्यक्ष ओर सचिव की नियुक्ति की गई है वही सभी 84 वार्डो में भी वार्ड ओर बूथ अध्यक्ष नियुक्त किए जा रहे है इन्दौर अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि वास्तविक भारत पार्टी आगामी चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी जिसे देखते हुए पार्टी ने कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जा रहा है गौरव द्वारा बताया गया की हामारी पहली प्राथमिकता समाज से बेरोजगारी दूर करना होगी और मध्यप्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा ऐसे संकल्प से हमारी पार्टी बनाई गई है जिसे हम पूरी निष्ठा से निभाएंगे। वही आज इन्दौर उपाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, सचिव लोकेश परिहार, मीडिया प्रभारी राहुल जैन, ओर वार्ड 62 वार्ड अध्यक्ष आदित्य जोशी को नयुक्त किया गया है रिपोर्ट अनिल भंडारी
![](https://policewala.org.in/wp-content/uploads/2023/03/img-20230323-wa00041043148382857692057-1024x768.jpg)
Leave a comment