नई दिल्ली
शाह रुख खान फिल्म इंडस्ट्री के वह अभिनेता हैं, जिनका नाम पूरी दुनिया में मशहूर है। आज फिल्म फ्रैटरनिटी में किंग खान का बड़ा नाम है, लेकिन यह सभी जानते हैं कि उनका फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था। किंग खान ने ऐसे वक्त पर चकाचौंध की दुनिया में रखा, जब उनके माता-पिता का निधन हो चुका था
शाह रुख खान के स्टारडम की तूती पूरी दुनिया में बोलती है। उन्हें अक्सर कई इंटरव्यू में अपने माता-पिता के बारे में बात करते देखा गया है। शाह रुख की हर बात में ये साफ होता है कि वह अपने पेरेंट्स से कितना प्यार करते हैं। इस बीच किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उस लॉकेट को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे वह अक्सर पहने रहते हैं।
शाह रुख खान का ये थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शाह रुख इस वीडियो में अपने गले से लॉकेट को खोलकर दिखा रहे हैं, जिसमें उनके माता-पिता की फोटो बनी है। उन्होंने दिखाया कि वह कैसे अपने दिवंगत पिता ताज मोहम्मद खान और मां लतीफा फातिमा खान की फोटो को हर वक्त अपने साथ रखते हैं। बता दें कि यह वीडियो फिल्म ‘रईस‘ के प्रमोशन के टाइम का है
शाह रुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो फैंस इस साल उन्हें ‘जवान‘ और ‘डंकी‘ में देखेंगे। जवान फिल्म सितंबर में तो डंकी दिसंबर में रिलीज होगी। किंग खान ने इस साल की शुरुआत धमाकेदार फिल्म ‘पठान’ से की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान के चार साल के इंतजार को चार दिन में खत्म कर दिया। इस फिल्म के जरिये किंग खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया था।
Leave a comment