Policewala
Home Policewala लुधियाना में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत
Policewala

लुधियाना में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत

पंजाब लुधियाना
आज रविवार सुबह 7:15 बजे लुधियाना शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के सुआ रोड पर गोयल कोल्ड ड्रिंक् की इमारत में एक ज़हरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 पुरुष, 5 महिलाएं व 2 बच्चे शामिल हैं। हादसा सुबह हुआ। गैस रिसाव से 11 लोग बेहोश भी हो गए। इस इमारत के ऊपरी हिस्से में लोग रहते थे, जिनके भी के बेहोश होने का अंदेशा है। वहाँ NDRF की टीम मास्क पहनकर इमारत तक जाने की कोशिश कर रही है।

यह इमारत रिहायशी इलाके में है और इसके लगभग 300 मीटर के दायरे बहुत से लोग बेहोश पाए गए हैं, यहाँ तक कि आसपास के घरों और ढाबों के लोग भी बेहोश मिले हैं। लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया है कि प्रशासन ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रहा है। प्रशासन ने इस इमारत के आसपास के एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है।

इस घटना के तुरंत बाद स्थल पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, चिकित्सक और NDRF की टीमें पहुंच गई। स्थानीय विधायक राजिंदरपाल कौर ने बताया कि इमारत में एक मिल्क बूथ बना था और जो लोग सुबह वहाँ दूध लेने गये वह भी बेहोश हो गए।अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रिसने वाली गैस कौनसी है और रिसाव की क्या वजह है।इस गैस की बदबू सीवरेज गैस जैसी लग रही है पर गैस की जांच के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की यह घटना बहुत दुखद है। पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें स्थल पर मौजूद हैं एवं हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इस बारे में जल्दी ही पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी एवं इसके लिये हेल्प लाइन भी शुरू की जा रही है।
( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

इंदौर मध्य प्रदेश आपातकालीन समय में पीड़ित व्यक्ति को रेस्क्यू करने सहित...

गोपालपुर विद्यालय प्राचार्य की कलेक्टर के पास हुई शिकायत

  कटनी मध्य प्रदेश कटनी जिले का शिक्षा विभाग उसे समय शर्मसार...

मोबाइल एप से हो रही गिरदावरी, तहसीलदार बंटी राजपूत ने किया निरीक्षण

सरवाड़/अजमेर सरवाड़ उपखंड क्षेत्र के फतेहगढ़ में मोबाइल एप के माध्यम से...