टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी ने अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य अति. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री
सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लिधौरा संतोष चौरसिया के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु एक टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में शराब तस्करों पर निगाह रखी जा रही थी। आज दिनांक 06/06/23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम महेवा चक्र 3 बानिया के खिरक में बाबूलाल बाल्मीक अपने बाजार मोहल्ला वाले घर में अत्याधिक मात्रा में अवैध शराब स्टॉक किये है जो सप्लाई करने की फिराक में है, सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर टीम ने उक्त स्थान पर पहुंच कर चैक करने पर आरोपी बाबूलाल पिता लखनलाल बाल्मीक उम्र 42 साल निवासी महेवा चक्र 3 बानिया का खिरक थाना लिधौरा के कब्जे से 6 पेटी देशी शराब 42 क्वाटर देशी लाल मशाला एवं 32 क्वाटर आईबी अंग्रेजी शराब के कुल 374 क्वाटर मात्रा 67.310 लीटर कीमती करीबन 34400 रूपये की मिलने पर मुताविक जप्ती पत्रक जप्त किया गया व आरोपी को पकड़कर थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना लिधौरा से उनि. रामसिया चौधरी, प्र0आर0 280 राघवेन्द्र, आर0 622 अंकुल दांगी, आर0 511 बृजेन्द्र कुमार, आर0 389 बृजप्रताप, एनआरएस धर्मेन्द्र राजपूत, बलवान यादव का सराहनीय योगदान रहा है।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment