Policewala
Home Policewala लाड़ली बहना सेना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शौर्य दल की महिलाओं के लिए भी लगी इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला ।
Policewala

लाड़ली बहना सेना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शौर्य दल की महिलाओं के लिए भी लगी इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला ।

पुलिस की साइबर पाठशाला ।
 इंदौर मध्य प्रदेश
 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ने, बाल अधिकारों तथा उनकी सुरक्षा और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की जानकारी के साथ ही, लिया साइबर अपराधों का भी ज्ञान।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल की टीम दिनांक 26.07.23 को महिला एवं बाल बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जाल सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची।
महिला बाल विकास विभाग के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शौर्य दल इंदौर की महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं लाडली बहना सेना सम्मिलित हुए, जिन्हें उपस्थित अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवं बाल अधिकारों तथा इनके विरूद्ध होने वाले अपराधों आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर शिवानी वाजपेई ने शौर्य दल का कार्य व उनकी समाज में भूमिका के बारे में बताया वहीं जिला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी से श्रीमती पल्लवी पोरवाल के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम का सेशन लिया गया।
इस दौरान इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल की टीम ने उपस्थित सभी महिलाओं को   वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में बड़े ही रोचक तरीके से विस्तृत रूप से बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी जय श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी  बुधौलिया, इंदौर जिले के सभी सीडीपीओ, इंदौर पुलिस के उपनिरीक्षक शिवम ठक्कर व टीम, आनंद सर्विस सोसायटी की मोनिका पुरोहित, ममता फाउंडेशन के सदस्यों की मौजूदगी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, शौर्य दल की महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं लाडली बहना सेना की लगभग 400 महिलाओं ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उक्त महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ लिया।                                     रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...