Policewala
Home Policewala लाडली बहना योजना की पंजीयन अवधि बढ़ाये सरकार-वैभवसिंह बिसेन
Policewala

लाडली बहना योजना की पंजीयन अवधि बढ़ाये सरकार-वैभवसिंह बिसेन

बालाघाट मध्यप्रदेश

हजारों महिलाओं का नहीं हो सका पंजीयन, सरपंच संघ ने की मांग

बालाघाट -मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के पंजीयन का कार्य प्रदेश सहित जिले में 25 मार्च से प्रारंभ हो गया था। जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल नियत की गई थी। एक जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल की रात में पोर्टल बंद हो जायेगा, जबकि एक मई से पंजीकृत महिलाओं के पंजीयन को लेकर आपत्ति मंगाई जायेगी। जिसकी अवधि 15 मई तक है, तत्पश्चात आपत्ति निराकरण के लिए नियत तिथि 30 मई तक है। जिसके बाद 31 मई को सभी पात्र महिलाओं की सूची जारी कर दी जायेगी। जिसके बाद सरकार वास्तविक पंजीकृत महिलाओ के खाते मंे 10 जून को लाडली बहना योजना की प्रथम राशि एक हजार रूपये उनके खाते में भेजेगी। जो प्रतिमाह मिलेगी। जिसको लेकर पूरे प्रदेश सहित जिले में बड़ी संख्या में महिलाओ ने इसका पंजीयन कराया। जिसमें प्रशासन का हर अमला जुटा रहा। खासकर पंचायतो मंे सरपंचो ने पंचायत की महिलाओं को इस योजना से लाभांवित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत गर्रा में तो लाडली बहना पंजीयन की पूरी अवधि के दौरान महिलाओं और उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए खासी व्यवस्था की गई थी। लेकिन आज भी ना केवल ग्राम पंचायत गर्रा बल्कि जिले की संपूर्ण पंचायतों में हजारों महिलाओं का पंजीयन नहीं हो सका है। जिसको लेकर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष वैभवसिंह बिसेन ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से लाडली बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने वाली इस योजना की पंजीयन अवधि को बढ़ाये जाने की मांग की है।
जिला सरपंच संघ अध्यक्ष एवं गर्रा पंचायत सरपंच वैभवसिंह बिसेन ने बताया कि लाडली बहना योजना में जिले की हजारों महिलाओं का पंजीयन नहीं हो सका है, जिसका मुख्य कारण पंजीयन अवधि के दौरान अधिकांश समय पोर्टल समस्या, महिलाओं के आधार कार्ड में मोबाईल नंबर का ना होना, समग्र आईडी कार्ड और बैंक डीबीटी के कारण महिलाओं को परेशान होना पड़ा और महिलायें समय पर अपना पंजीयन नहीं करा सकी। जिसके कारण आज भी जिले की हजारों महिलाओं का इस योजना में पंजीयन नहीं हो पाया। जिससे ऐसी महिलायें, लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित महसुस कर रही है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश सहित जिले की बहनांे के लिए इस योजना की पंजीयन अवधि को एक माह अर्थात 30 मई तक बढ़ाई जायें, ताकि संपूर्ण महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत महिलाओं के पंजीयन नहीं होने का एक और कारण है, चूंकि जिले से बड़ी संख्या मंे मजदूर पलायन कर महानगरों की ओर चले जाते है। जिनके साथ उनके परिवार की महिलायें भी मौजूद होती है। यही नहीं बल्कि अप्रैल से प्रारंभ होने वाले मनरेगा कार्यो में भी महिला मजदूरों के लगे होने से वह समय पर पंजीयन नहीं करा सकी है। जिससे ऐसी महिलायें लाभ से वंचित हो गई है। उन्होंने बताया कि बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली 77 पंचायतो में ही लगभग 4 हजार से ज्यादा महिलायें है, जिनका पंजीयन, लाडली बहना योजना में नहीं हो सका है, एक अनुमान के अनुसार संपूर्ण जिले में यह आंकड़ा लगभग 28 हजार तक है। ऐसी स्थिति में प्रदेश की 23 हजार 12 पंचायतो में स्थिति लाखों में हो सकती है। जिसके लिए पंजीयन अवधि को बढ़ाया जाना नितांत अनिवार्य है, ताकि हर पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।

रिपोर्ट-रितेश सोनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला प्रशासन के निर्देश को मजाक बना रहे दशरमन समिति प्रबंधक संतोष दुबे

कटनी मध्य प्रदेश धान उपार्जन को लेकर कटनी जिला प्रशासन इन दिनों...

बस्तर: नक्सलवाद के दंश और अराजकता का दलदल

बस्तर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद दशकों से एक ऐसा जटिल...

लाइफ में बेशक करे नई-नई तकनीकों एवं सुविधाओं को Use, परंतु सतर्कता और जागरूकता नही रखी तो आपके डाटा का हो सकता है Misuse.”

इंदौर मध्य प्रदेशविद्या विजय बाल मंदिर स्कूल के स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस...

चेतना 3.0 एवं महिला सुरक्षा संवाद,हम होंगे कामयाब पखवाड़े हेतु उत्कर्ष क्लासेज इंदौर में हुआ सेमिनार

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा महिला सुरक्षा संवाद...