फिरोजाबाद
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से अवगत कराया गया है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन में एवं माननीय श्री हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 13-05-2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना था। परन्तु उ०प्र० में उक्त दिनांक को ही नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की तिथि भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियत की गयी थी ऐसे में यदि दिनांक 13-05- 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता तो उसमें निस्तारित वादों की संख्या प्रभावित होने की संभावना थी। इसी के दृष्टिगत माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदया, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिनांक 13-05-2023 के स्थान पर दिनांक 21- 05-2023 (दिन रविवार) को उ०प्र० में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का निर्णय लिया गया हैं।
अतः अब राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 21-05-2023 (दिन रविवार) को जनपद न्यायालय फिरोजाबाद में किया जायेगा।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment